27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैंगरेप प्रकरण: जिला विविध सेवा प्राधिकार ने लिया स्वत: संज्ञान, निर्भया फंड से दिलायी जायेगी मदद

दुमका: दुमका में गैंगरेप की पीड़िता को निर्भया फंड से भी आर्थिक मदद दिलायी जायेगी. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ब्रजेंद्र नाथ पांडेय ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद बताते हुए कहा कि कानून अपना काम करेगा. उन्होंने बताया कि पीड़िता को निर्भया फंड से भी राहत दिलाने की पहल की जायेगी. जिला विधिक सेवा […]

दुमका: दुमका में गैंगरेप की पीड़िता को निर्भया फंड से भी आर्थिक मदद दिलायी जायेगी. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ब्रजेंद्र नाथ पांडेय ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद बताते हुए कहा कि कानून अपना काम करेगा. उन्होंने बताया कि पीड़िता को निर्भया फंड से भी राहत दिलाने की पहल की जायेगी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए पीड़िता को राहत पहुंचाने के लिए दो कमेटियां गठित की है, पहली कमेटी में अधिवक्ता किरण तिवारी व दो पारा लीगल वोलेंटियर क्रमश: राजेश कुमार व मनीषा किस्कू को शामिल किया गया है, जो प्रतिदिन पीड़िता एवं उनके परिजनों से मिल कर पीड़िता के पुनर्वास एवं विधिक सहायता के लिए काम करेगी, जबकि दूसरी कमेटी में शामिल अधिवक्ता कुमार प्रभाव व भीम प्रसाद मंडल पहली कमेटी के कार्य को मॉनिटर करेंगे और पीड़िता के पुनर्वास का काम करेंगे. प्रधान जिला जज श्री पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को ही 357 ए के तहत डीसी सह प्राधिकार के उपाध्यक्ष को पत्र लिखा गया था, जिसके आधार पर अंतरिम सहायता के रूप में तीन लाख रुपये उपलब्ध करवाया गया है.

इधर, पुलिस लगातार साक्ष्य संकलन में लगी हुई है. शनिवार को पुलिस उस स्थान पर गयी, जहां दुष्कर्म की वारदाता हुई थी. पुलिस पदाधकारियों ने उस डोभा का भी मुआयना किया, जहां पीड़िता को गैंगरेप के बाद नहाने-धोने को कहा गया था. घटनास्थल पर जगह जगह बियर के बोतल के टुकड़े गिरे पड़े थे. कुछ पानी की खाली बोतले भी गिरी पड़ी थी. ऐसे में पुलिस शाम के वक्त असामाजिक तत्वों के अक्सर यहां जुटते रहने का भी साक्ष्य मिला है.

छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन
आदिवासी युवती के साथ हुए गैंगरेप वारदात तथा दुमका में महिलाओं के साथ दिन-प्रतिदिन बढ़ रही ऐसी घटनाओं के विरोध में छात्र संगठनों एवं संस्थानों द्वारा विरोध एवं आक्रोश मार्च निकाला गया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद‍ ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए परिषद‍ कार्यालय से विरोध मार्च निकाला, जो टीन बाजार, थाना रोड, वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए वापस कार्यालय प्रांगण में आकर समाप्त हुआ. परिषद‍ के बैनर तले इस विरोध मार्च में शामिल छात्र-छात्राएं आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई तथा महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग कर रहे थे. विरोध मार्च का नेतृत्व प्रदेशमंत्री गुंजन मरांडी ने किया. इस दौरान मनीष, सौरभ, करण, नितेश, आदित्य, अमन, कलाम, शुभम, विकास, सुदर्शन, अमन, सुमन, रिशु, विजय, विक्रम, प्रकाश, विक्की, गणेश, शैलजा, नैंसी, काजल, साक्षी, दीक्षा, रुचि, शैजल, राधिका, सोनम, आर्या, रुचिका, सुमित, रंजन, सुजीत वर्मा आदि मौजूद थे.
12 आरोपियों को लिया गया रिमांड पर, करायी गयी मेडिकल जांच
गैंगरेप मामले में पुलिस ने 12 आरोपियों को शनिवार को कोर्ट से रिमांड पर लिया. रिमांड पर लिए गये 12 एवं मुफस्सिल थाना के हाजत में बंद कर रखे गये चार आरोपियों को लेकर पुलिस दोबारा सदर अस्पताल पहुंची. यहां सभी की मेडिकल जांच की गयी. गैंगरेप के आरोपियों की दुबारा मेडिकल जांच के लिए सिविल सर्जन डॉ योगेंद्र महतो के निर्देश पर चार सदस्यीय मेडिकल टीम का गठन किया गया था. टीम में डॉ ओम प्रकाश, डॉ देवाशीष रक्षित, डॉ आरके सिंह एवं डॉ एएम सोरेन शामिल थे. इस मेडिकल टीम के समक्ष आरोपियों को शनिवा को दोपहर बाद लाया गया और जांच करायी गयी. आरोपियों की उम्र, शरीर में किसी तरह के जख्म, उनके सेक्स करने की क्षमता तथा घटना के साक्ष्य के लिहाज से आरोपियों के प्राइवेट पार्ट की जांच की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें