उक्त जानकारी शनिवार को जिला पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि चौका थानांतर्गत पालना से गिरफ्तार महिला नक्सली सोमवारी उर्फ लुगदी से पूछताछ में संगठन के संबंध में कई अहम जानकारी मिली है. महिला नक्सली की निशानदेही पर पुलिस ने कार्रवाई की.
Advertisement
नक्सली बैनर व पोस्टर के साथ महिला गिरफ्तार, तीन फरार
सरायकेला: जिला पुलिस व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को कुचाई के बीहड़ क्षेत्र कुदाडीह से नक्सली बैनर व पोस्टर के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. वहीं उसके साथ तीन अन्य महिलाएं पुलिस को देख फरार हो गयीं. गिरफ्तार महिला की पहचान कुदाडीह गांव की सुकरु मुंडा के रूप में हुई है. […]
सरायकेला: जिला पुलिस व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को कुचाई के बीहड़ क्षेत्र कुदाडीह से नक्सली बैनर व पोस्टर के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. वहीं उसके साथ तीन अन्य महिलाएं पुलिस को देख फरार हो गयीं. गिरफ्तार महिला की पहचान कुदाडीह गांव की सुकरु मुंडा के रूप में हुई है.
एसडीपीओ के नेतृत्व में बनी टीम
एसपी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस व सीआरपीएफ की एक टीम गठित की गयी. टीम ने कुचाई के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की. इस दौरान कुदाडीह की महिला सुकरु मुंडा को पकड़ा गया. उसकी पिट्ठू से नक्सली बैनर व पोस्टर बरामद किया गया.
कुचाई, चौका में चल रहा सर्च ऑपरेशन : एसपी ने बताया कि नक्सलियों के बड़े नेताओं ने इन पोस्टरों को गांवों में साटने के निर्देश दिया था. सुकरु के साथ तीन अन्य महिलाएं भी थीं, जो पुलिस को देख कर भाग गयीं. एसपी ने बताया कि कुचाई, चौका समेत अलग-अलग लोकेशन में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. छापेमारी दल में चौका थाना प्रभारी अंजनी कुमार, खरसावां थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, कुचाई थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सिंह व सीआरपीएफ के संदीप मित्रा शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement