Advertisement
पारा मेडिकल के विद्यार्थियों ने किया निदेशक कार्यालय का घेराव
रांची : तीनों मेडिकल कॉलेज के पारा मेडिकल विद्यार्थियों ने शुक्रवार को निदेशक कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया. विद्यार्थी हॉस्टल की सुविधा मुहैया कराने एवं स्टाइपेंड देने की मांग कर रहे थे. विद्यार्थी रिम्स प्रबंधन हाय-हाय की नारेबाजी कर रहे थे. विद्यार्थियोें का कहना था कि वह दिन भर अस्पताल में सेवा देते हैं, लेकिन […]
रांची : तीनों मेडिकल कॉलेज के पारा मेडिकल विद्यार्थियों ने शुक्रवार को निदेशक कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया. विद्यार्थी हॉस्टल की सुविधा मुहैया कराने एवं स्टाइपेंड देने की मांग कर रहे थे. विद्यार्थी रिम्स प्रबंधन हाय-हाय की नारेबाजी कर रहे थे.
विद्यार्थियोें का कहना था कि वह दिन भर अस्पताल में सेवा देते हैं, लेकिन कुछ भी स्टाइपेंड नहीं मिलता है. ऐसे में प्रबंधन हमें स्टाइपेंड दे.
विद्यार्थी काउंसिल में धरना देने पर लाठीचार्ज का भी विरोध कर रहे थे. छात्राओं का कहना था कि अपना हक मांगने पर हमारे ऊपर लाठी चार्ज किया गया, जाे गलत है. विद्यार्थी अपनी मांग को लेकर दिन भर बैठे रहे. विद्यार्थी निदेशक से मिलना चाहे रहे थे, लेकिन यह कहते हुए नहीं मिलने दिया जा रहा था कि साक्षात्कार चल रहा है. धरना देनेवालों में पीएमसीएच व एमजीएम के विद्यार्थी भी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement