Advertisement
72 घंटे बाद भी तीन छात्रों का नहीं मिल सका सुराग
रांची : चुटिया साईं कॉलोनी निवासी भाजपा नेता मदन सिंह के पुत्र शिवम सिंह, उनके मौसेरे भाई के पुत्र गौरव सिंह और पावर हाउस चौक निवासी सैंकी के अपहरण के 72 घंटे बाद भी पुलिस तीनों को नहीं खोज सकी है. यहां तक कि तीनों को कहां रखा गया है. अपहरण के पीछे कौन गिरोह […]
रांची : चुटिया साईं कॉलोनी निवासी भाजपा नेता मदन सिंह के पुत्र शिवम सिंह, उनके मौसेरे भाई के पुत्र गौरव सिंह और पावर हाउस चौक निवासी सैंकी के अपहरण के 72 घंटे बाद भी पुलिस तीनों को नहीं खोज सकी है.
यहां तक कि तीनों को कहां रखा गया है. अपहरण के पीछे कौन गिरोह है. इसके बारे में भी पुलिस को कुछ खास जानकारी नहीं मिल पायी है. इधर, ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा का कहना है कि अपहरण के पीछे पीएलएफआइ या किस गिरोह का हाथ है, इसकी जांच चल रही है. फिलहाल एसआइटी की टीम लापुंग, बेड़ो, नगड़ी इटकी सहित अन्य स्थानों पर छापेमारी कर रही है. श्री लकड़ा के अनुसार तीनों छात्रों का मोबाइल भी दोबारा चालू नहीं हुआ है. इस कारण भी लोकेशन के बारे भी जानकारी नहीं मिल पायी है.
मालूम हो कि तीनों छात्र सोमवार को एक साथ लापता हो गये. काफी देर तक जब उनका पता नहीं चला तब परिजनों ने घटना की जानकारी मंगलवार सुबह तीन बजे चुटिया थाना की पुलिस को दी. पुलिस ने जांच शुरू की तो नगड़ी थाना क्षेत्र के बालालौंग में शिवम सिंह की कार लावारिस हालत में मिली. तब उनके अपहरण को लेकर नगड़ी थाना में केस दर्ज किया गया.
इस बीच छात्रों को मुक्त करने के एवज में उग्रवादी संगठन के नाम पर फिरौती मांगे जाने की बात सामने आयी. घटना की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया. एसआइटी ने चंदन सोनार गिरोह, पीएलएफआइ उग्रवादियों और अन्य अपराधियों की संलिप्तता को लेकर जांच शुरू की. लेकिन अब तक ठोस सबूत हाथ नहीं लग सका है.
इस बीच शुक्रवार को पुलिस को जानकारी मिली कि मदन सिंह ने रड़गांव में तीन एकड़ जमीन खरीदी थी. आशंका जतायी जा रही है कि कहीं जमीन के विवाद में अपराधियों ने उग्रवादियों के साथ मिलकर तो अपहरण नहीं कर लिया. पुलिस इसका भी सत्यापन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement