रांची: विनोबा भावे विवि, सिदो-कान्हू मुरमू विवि, कोल्हान विवि व नीलांबर-पीतांबर विवि में कुलपति की नियुक्ति सहित विनोबा भावे विवि में प्रतिकुलपति की नियुक्ति का मामला भारत निर्वाचन आयोग नयी दिल्ली पहुंच गया है.
राजभवन द्वारा महाधिवक्ता से राय लेने के बाद इसे झारखंड निर्वाचन आयोग भेजा गया. आयोग ने पूरे मामले को भारत निर्वाचन आयोग भेजकर दिशा-निर्देश मांगा है. राजभवन ने स्पष्ट किया है कि विवि में कुलपति व प्रतिकुलपति की नियुक्ति का अधिकार राज्यपाल सह कुलाधिपति को है. उल्लेखनीय है कि विनोबा भावे विवि व सिदो-कान्हू मुरमू विवि में लगभग नौ माह से व कोल्हान विवि व नीलांबर-पीतांबर विवि में लगभग छह माह से कुलपति के पद खाली हैं.
विनोबा भावे विवि, कोल्हान विवि व नीलांबर-पीतांबर विवि में प्रमंडलीय आयुक्त को प्रभार दिया गया है. कुलपति की नियुक्ति के लिए राजभवन द्वारा बनायी गयी सर्च कमेटी द्वारा नामों की सूची राजभवन को सौंप दी गयी है.