ताजा मामला मंगलवार को खटंगा के पास ठेकेदार संतोष महतो की मौत का है. इससे पहले टाटीसिलवे के पंचायत प्रतिनिधियों ने गांधीगीरी के माध्यम से बस चालकों को समझाने की कोशिश की थी. चालकों को गुलाब का फूल देकर उनसे धीरे चलने का आग्रह किया गया था. पर चालकों पर इसका असर नहीं हुआ है. बसों की तेज रफ्तार से राहगीर व दोपहिया वाहन चालक सहम कर सड़क के किनारे हो लेते हैं.
इधर, टाटी पश्चिमी के पंचायत समिति सदस्य शैलेश मिश्र व अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है कि चालक नहीं सुधरे, तो इस मार्ग पर बसों का आवागमन बाधित किया जायेगा. पंचायत प्रतिनिधियों ने इस संबंध में बस अॉनर्स एसोसिएशन को भी ज्ञापन देने का निर्णय लिया है.