ओरमांझी: आदि धरम सरना समिति पिस्का के तत्वावधान में शहीद जीतराम बेदिया चौक, पिस्का में करम परब मिलन महोत्सव का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक रामकुमार पाहन ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति को बचाये रखने की जरूरत है. विशिष्ट अतिथि प्रखंड के कार्यवाहक प्रमुख जयगोविंद साहू, इचादाग मुखिया रामधन बेदिया ने करमा पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला.
इसके बाद अतिथियों ने नृत्य मंडली व अखाड़ा धारियों को नगाड़ा व ढोल पुरस्कार स्वरूप भेंट कर सम्मानित किया. समारोह में मुखिया विनोद बेदिया, पूर्व मुखिया लखन बेदिया, रीना देवी, पंसस बुधराम बेदिया, सरिता देवी, उपमुखिया नरेश कुमार यादव आदि उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने में समिति के संरक्षक साहेब बेदिया, रामनाथ बेदिया, प्रवीण बेदिया, बालकिशोर मुंडा सहित अन्य का योगदान रहा.