चौपारण: हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र में जीटी रोड स्थित कमलवार के पास स्काॅर्पियो वाहन डिवाइडर से टकरा गया. इससे गाड़ी में सवार पूर्व माइनिंग अफसर रवींद्र सिंह (62) और चालक अखिलेश कुमार (38) की मौत हो गयी. घटना में वाहन में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं. चौपारण स्थित सामुदायिक […]
चौपारण: हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र में जीटी रोड स्थित कमलवार के पास स्काॅर्पियो वाहन डिवाइडर से टकरा गया. इससे गाड़ी में सवार पूर्व माइनिंग अफसर रवींद्र सिंह (62) और चालक अखिलेश कुमार (38) की मौत हो गयी. घटना में वाहन में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
चौपारण स्थित सामुदायिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को हजारीबाग रेफर कर दिया गया है. सभी रजरप्पा मंदिर से पूजा कर लौट रहे थे. रवींद्र सिंह जहानाबाद के रहनेवाले थे. वहीं चालक अखिलेश कुमार मखदुमपुर का था.
गाय को बचाने के क्रम में हुई दुर्घटना : थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि कमलवार के पास गाड़ी (बीआर02एएफ- 7216) के सामने गाय आ गयी. गाय को बचाने के क्रम में चालक ने संतुलन खो दिया. इससे गाड़ी डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी. गाड़ी में कुल छह लोग सवार थे. सभी रजरप्पा मंदिर से पूजा कर लौट रहे थे. रवींद्र सिंह और अखिलेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी.
घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है. घायलों में संतोष कुमार (38), अनिल झा (32) व रामकुमार बाबू (26) शामिल हैं. सभी जहानाबाद के रहनेवाले हैं.