रांची : जेबीसीसीआइ की बैठक गुरुवार को कोलकाता में होगी. इसमें वेतन समझौते पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है. अब तक हुई जेबीसीसीआइ की बैठक में 20 फीसदी मिनिमम गारंटी बेनीफिट (एमजीबी) और चार फीसदी के विशेष भत्ते पर सहमति बन गयी है.
इसके अतिरिक्त चार फीसदी पेंशन फंड में और करीब एक फीसदी सेवानिवृत्त कर्मियों के इलाज मद में देने पर सहमति बन गयी है. इन सभी सहमति को सूचीबद्ध कर लिया गया है. गुरुवार को 11 बजे से कुछ मुद्दों को लेकर ड्राफ्ट कमेटी बैठेगी. भोजन के बाद जेबीसीसीआइ की बैठक होगी.
इसी दिन कोल इंडिया के चेयरमैन एस भट्टाचार्य रिटायर हो रहे हैं. उनको विदाई भी दी जायेगी.