रांची : बिरसा कृषि विश्वविद्यालय अंतर्गत वेटनरी कॉलेज में अनुबंध पर सात शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है. इसके लिए साक्षात्कार 14 सितंबर 2017 को सुबह साढ़े 10 बजे से लिये जायेंगे. छह माह अौर इससे अधिक दिनों की नियुक्ति के लिए शिक्षकों को प्रतिमाह 38 हजार रुपये व आवास भत्ता मानदेय मिलेंगे.
वेटनरी कॉलेज में सात विभागों में एक-एक शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है. जिन विभागों में नियुक्ति की जायेगी, उनमें एनाटोमी एंड हिस्टोलॉजी, पैथोलॉजी, एनिमल ब्रीडिंग एंड जेनिटिक्स, लाइवस्टॉक प्रोडक्शन एंड मैनेजमेंट, वेटनरी गायनोकोलॉजी एंड अॉब्स्ट्रेट्रिक्स, इंस्ट्रक्शनल लाइवस्टॉक फार्म कंप्लेक्स, टीचिंग वेटनरी क्लिनिकल कंप्लेक्स विभाग शामिल हैं.
उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता एमवीएससी डिग्री, नेट क्वालिफाइड/ यूजीसी रेगुलेशन 2009 के मुताबिक पीएचडी की डिग्री हासिल हो. वेटनरी कॉलेज के डीन के अनुसार नियुक्ति साक्षात्कार में शामिल होनेवाले उम्मीदवार अपना बायोडाटा निर्धारित शुल्क बैंक ड्राफ्ट (सामान्य व अोबीसी के लिए 500 रुपये अौर एसटी/एससी के लिए 250 रुपये) के साथ साक्षात्कार शुरू होने से एक घंटा तक स्पीड पोस्ट/निबंधित डाक या हाथों-हाथ जमा कर सकते हैं.
साक्षात्कार वेटनरी कॉलेज डीन के चैंबर में लिया जायेगा.