रांचीः राजधानी रांची में रामनवमी महोत्सव को लेकर चहुंओर उत्साह दिख रहा है. प्रमुख मंदिरों से आस-पास सड़क के दोनों ओर महावीरी झंडे लगाये गये हैं. मेन रोड, अपर बाजार, डोरंडा, रातू रोड, कांके रोड, कोकर, हरमू रोड व हरमू सहित अन्य जगहों पर महावीरी झंडे लगाये गये हैं. जगह-जगह होर्डिग व बड़े-बड़े कट आउट भी लगाये गये हैं.
रामनवमी को लेकर मंदिरों को सजाया संवारा जा रहा है. अपर बाजार स्थित महावीर मंदिर, मेन रोड स्थित महावीर मंदिर व राम मंदिर सहित अन्य मंदिरों की सजावट देखते ही बनती है. अपर बाजार महावीर चौक स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर को प्रस्तावित राम मंदिर की तरह तैयार किया जा रहा है. फूल व थर्मोकोल से कोलकाता के कारीगर सजा कर रहे हैं. सोमवार को रात आठ बजे के बाद विभिन्न पूजा समिति की ओर से भगवान की झांकी निकाली जायेगी. झांकी देखने के लिए मेन रोड, अपर बाजार, काली मंदिर रोड, रातू रोड, डोरंडा, हिनू आदि जगहों पर लोग एकत्रित रहेंगे.
महावीर चौक में होगी झांकी प्रतियोगिता : रामनवमी श्रृंगार समिति महावीर चौक की ओर से सोमवार को झांकी, विद्युत श्रृंगार व पुष्प श्रृंगार प्रतियोगिता का आयोजन रात आठ बजे से किया जायेगा. इसका उदघाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और सांसद सुबोध कांत सहाय करेंगे. मुख्य अतिथि अमिताभ चौधरी व जितेंद्र सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में राम टहल चौधरी, विधायक सुदेश महतो व विधायक सीपी सिंह उपस्थित रहेंगे.
ज्योति कुमार सिन्हा व बिंदुल वर्मा ने बताया कि झांकी प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले को 11 हजार रुपये नकद व शील्ड के अलावा राहुल कसेरा की स्मृति में 3100 रुपये नकद तथा स्वतंत्रता सेनानी स्व भागवत प्रसाद की स्मृति में रांची ब्रोकर्स एसोसिएशन की ओर से पुरस्कार दिया जायेगा. दूसरे स्थान पर रहनेवाले को सात हजार, तीसरा स्थान पानेवाले को पांच हजार और चौथा स्थान पानेवाले को 4100 रुपये दिये जायेंगे. वहीं ट्रक में आनी वाले झांकी को 2500 रुपये नकद दिया जायेगा. उधर, अरगोड़ा बाई पास चौक में श्री महावीर मंडल रामनवमी स्वागत समिति व्यवसायी संघ अरगोड़ा की ओर से चौक के आस-पास झंडा, कट आउट व पोस्टर से सजाये गये हैं. विद्युत साज-सज्ज भी की गयी है.