इधर, मुख्यमंत्री ने भाजपा को पांच सितंबर तक सभी विधानसभा क्षेत्र में प्रशिक्षण का कार्यक्रम पूरा कर लेने को कहा है. अब तक सिर्फ 23 विधानसभा क्षेत्र में प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित हो पाया है. 58 विधानसभा क्षेत्र में प्रशिक्षण का काम पूरा नहीं हुआ है. पार्टी को हर हाल में सभी सांगठनिक कार्य 10 सितंबर तक पूरा करने को कहा गया है. फोटोयुक्त बूथ कमेटी भी बनाने को कहा गया है.
Advertisement
अभियान: 23 अगस्त से एक सितंबर तक जिलों में कार्यक्रम, कार्यकर्ताओं व जनता से संवाद करेंगे मुख्यमंत्री
रांची : 2019 में होने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर प्रमुख राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. भाजपा व झामुमो की ओर से विधानसभा वार कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. इधर, मुख्यमंत्री रघुवर दास का भी अगले 10 दिनों का कार्यक्रम तय कर लिया गया है. मुख्यमंत्री 23 अगस्त से एक […]
रांची : 2019 में होने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर प्रमुख राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. भाजपा व झामुमो की ओर से विधानसभा वार कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. इधर, मुख्यमंत्री रघुवर दास का भी अगले 10 दिनों का कार्यक्रम तय कर लिया गया है. मुख्यमंत्री 23 अगस्त से एक सितंबर तक विभिन्न जिलों में कार्यकर्ताओं व जनता से संवाद करेंगे. इसकी रूप रेखा तैयार कर ली गयी है.
कार्यकर्ता संवाद व सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री जनता व कार्यकर्ताओं से रू-ब-रू होंगे. सरकार की ओर से चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. कार्यकर्ताओं व जनता की समस्याएं भी सुनी जायेंगी और इसके समाधान को लेकर पहल की जायेगी.
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम
तिथि कार्यक्रम
23 अगस्त गोड्डा में कार्यकर्ता संवाद
24 अगस्त गोड्डा में सरकार आपके द्वार व पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र के देवदाड़ में कार्यक्रम
26 अगस्त हजारीबाग में कार्यकर्ता संवाद
27 अगस्त चाईबासा में हो समाज का कार्यक्रम
28 अगस्त खूंटी में कार्यकर्ता संवाद व सिमडेगा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम
29 अगस्त गढ़वा में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम
30 अगस्त जमशेदपुर में रतन टाटा के साथ भेंटवार्ता
01 सितंबर चतरा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम
1000 दिन पूरे होने पर पांचों प्रमंडल में होगा सीएम का कार्यक्रम
सरकार के 1000 दिन पूरे होने पर 11 से 22 सितंबर का कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. मुख्यमंत्री पांच प्रमंडल में एक-एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. 11 सितंबर को राजधानी रांची से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. वहीं 22 सितंबर को दुमका में कार्यक्रम का समापन होगा. इस दौरान 15 से 17 सितंबर तक राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का रांची प्रवास होगा. श्री शाह के प्रमुख कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास भी हिस्सा लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement