28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैराथन बैठक के बाद भी नहीं निकल सका नतीजा

रांची : करीब पौने चार लाख कोयलाकर्मियों के वेतन व अन्य सुविधाओं के लिए गठित जेबीसीसीआइ-10 की दूसरे दिन मैराथन बैठक के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला़ सवा 11 बजे रात तक चली बैठक में प्रबंधन 15 से 17 फीसदी वेतन वृद्धि देने की बात कहता रहा़ जबकि यूनियन 25 से लेकर 29 फीसदी […]

रांची : करीब पौने चार लाख कोयलाकर्मियों के वेतन व अन्य सुविधाओं के लिए गठित जेबीसीसीआइ-10 की दूसरे दिन मैराथन बैठक के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला़ सवा 11 बजे रात तक चली बैठक में प्रबंधन 15 से 17 फीसदी वेतन वृद्धि देने की बात कहता रहा़ जबकि यूनियन 25 से लेकर 29 फीसदी तक की मांग करता रहा़ मिली जानकारी के अनुसार रात्रि में भोजन के समय यूनियन प्रतिनिधियों ने अंतिम 21 फीसदी वेतन वृद्धि का प्रस्ताव देने का निर्णय लिया है़ यूनियन के कुछ सदस्यों का मानना है कि प्रबंधन इस पर सहमत हो जायेगा़ 12 बजे के बाद फिर बैठक होगी़ बैठक में लिये गये निर्णय की अधिकारिक घोषणा शनिवार को होने की संभावना है़
पांच बजे शाम से शुरू हुई बैठक: जेबीसीसीआइ-10 की बैठक शुक्रवार को शाम पांच बजे शुरू हुई. इससे पूर्व दिन भर प्रबंधन और यूनियन के सदस्य वेतन समझौते से पड़ने वाले खर्च और उसके असर का आकलन करते रहे. प्रबंधन के साथ-साथ यूनियन के सदस्यों ने भी एक आंकड़ा तैयार किया था. शुरू में 3.30 बजे से बैठक रखी गयी थी. तैयारी पूरी नहीं होने की स्थिति में बैठक पांच बजे शाम से शुरू हुई.
इसमें प्रबंधन फिर 3500 करोड़ रुपये देने की बात कहने लगा. यूनियन सदस्यों द्वारा इनकार करने के बाद इसमें 200 करोड़ रुपये बढ़ाने की बात की. इसका विरोध करने के बाद बैठक स्थगित हो गयी. साढ़े सात बजे के करीब दोबारा सदस्यों की बैठक शुरू हुई. इसमें यूनियन सदस्यों ने बताया कि प्रबंधन 4900 करोड़ रुपये देगा तो 29 फीसदी वेतन वृद्धि हो सकेगी. यह पिछली बार की तरह ही होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें