24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच में सिकनी कोलियरी से वसूली की पुष्टि के 10 माह बाद हुआ केस

रांची : सिकनी कोलियरी में ट्रक चालकों और डीओ होल्डर से अवैध तरीके से वसूली होने की पुष्टि होने के 10 माह बाद पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है. केस दारोगा प्रभाकर मुंडा की शिकायत पर चंदवा थाना में दर्ज किया गया है. प्राथमिकी में आरोपी लाल रंजन नाथ शाहदेव, मोहन पांडेय, […]

रांची : सिकनी कोलियरी में ट्रक चालकों और डीओ होल्डर से अवैध तरीके से वसूली होने की पुष्टि होने के 10 माह बाद पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है. केस दारोगा प्रभाकर मुंडा की शिकायत पर चंदवा थाना में दर्ज किया गया है. प्राथमिकी में आरोपी लाल रंजन नाथ शाहदेव, मोहन पांडेय, निरंजन, ओम अग्रवाल और सत्येंद्र कुमार को बनाया गया है. इसके अलावा प्राथमिकी में 10-12 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है.
प्राथमिकी में प्रभाकर मुंडा ने उल्लेख किया है कि उन्हें आठ जुलाई को एसडीपीओ लातेहार और पांच जून को लातेहार एसपी से सिकनी कोलियरी में कोयला ढुलाई हेतु उपयोग किये जा रहे ट्रकों से अवैध राशि वसूली करनेवालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश मिला था. मामले में पूर्व में शिकायतकर्ता लाल मोती नाथ शाहदेव की शिकायत पर एसडीओ लातेहार और तत्कालीन एसडीपीओ लातेहार पुरुषोत्तम कुमार ने संयुक्त जांच रिपोर्ट लातेहार डीसी को 17 अक्तूबर 2016 को सौंपी थी.
जांच रिपोर्ट के आलोक में दारोगा प्रभाकर मुंडा द्वारा खुले एवं गुप्त रूप से जांच की गयी. पूर्व की जांच और उनकी जांच में यह बात प्रकाश में आयी कि सिकनी कोलियरी में अवैध और मनमाने ढंग से ट्रकों और डीओ होल्डर से मुंशी के जरिये अवैध वसूली की जाती रही है. अवैध रूप से पैसे की वसूली ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष लाल रंजन नाथ शाहदेव द्वारा डरा कर करायी जाती है.
एसोसिएशन की ओर से ट्रकों की सूची देना, कांटा घर पर लाइन लगवाना, प्रवेश किये गये वाहनों में कोयला लोड कर बाहर निकलवाना इत्यादि कार्य भी ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष नियंत्रण में है. जांच के क्रम में यह भी पाया गया कि एसोसिएशन के नाम पर पैसे का लेनदेन हो रहा है. भय के कारण कोई भी ट्रक चालक और डीओ होल्डर इनकी दबंगता के चलते मुंह खाेलने को तैयार नहीं है.
लाल मोतीनाथ शाहदेव ने पूर्व के जांच पदाधिकारी को बयान दिया था कि ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष लाल रंजन नाथ शाहदेव अपने साथी ओम अग्रवाल, सत्येंद्र सिंह और निरंजन नामक व्यक्ति के माध्यम से ट्रकों से अवैधी वसूली करते एवं करवाते हैं. जिसमें 10 से 12 अज्ञात व्यक्ति अवैध उगाही कर पैसा लाल रंजन नाथ शाहदेव को देते हैं. प्रभाकर मुंडा की जांच में यह बात भी प्रकाश में आयी है कि लाल रंजन नाथ शाहदेव को मोहन पांडेय अवैध वसूली में सहयोग करता है.
ट्रक मालिकों एवं डीओ होल्डर ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष लाल रंजन नाथ शाहदेव एवं उनके गुर्गे से इतने डरे हुए हैं कि उनके खिलाफ मुंह खोलने को तैयार नहीं हैं़ उनका कहना है कि कुछ बोलने पर उनकी हत्या हो सकती है. आरोपियों द्वारा ट्रक मालिकों एवं डीओ होल्डर को मृत्यु का भय दिखा कर अवैध रूप से पैसे की उगाही की जाती रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें