रांची: जमशेदपुर में 12वीं के छात्र ने सोमवार को 10वीं की छात्र से दुष्कर्म किया. उससे आठ हजार रुपये मांगे. रुपये नहीं देने पर छात्र को कांड्रा में छोड़ कर भाग निकला. छात्र किसी तरह आदित्यपुर पहुंची और इसकी जानकारी अपनी सहेली को दी.
फिर छात्र को टीएमएच में भरती कराया गया. पुलिस ने मंगलवार को प्रेमी छात्र को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. उसके खिलाफ पुलिस ने प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन अगेंस्ट सेक्सुअल ऑफेंस के तहत मामला दर्ज किया है. पीड़िता रांची की रहनेवाली है व आदित्यपुर में रह कर पढ़ाई कर रही है.
पुलिस ने मंगलवार सुबह पीड़िता का बयान दर्ज किया. पीड़िता के मुताबिक एक साल पूर्व उसकी मुलाकात आरोपी से डिजनीलैंड में हुई थी. इसके बाद से दोनों संपर्क में थे.