बुक स्टॉल के संचालक जंग बहादुर राय ने बताया कि शनिवार की रात उन्होंने दुकान बंद की थी़ सोमवार की सुबह दस बजे दुकान खोला, तो चोरी की जानकारी मिली. एसबेस्टस काटे जाने के कारण बारिश से कई किताबें भींग कर बरबाद हो गयी हैं.
ज्ञान गंगा बुक स्टॉल में एसबेस्टस काट कर चोरी
रांची : हरिओम टॉवर के समीप स्थित ज्ञान गंगा लिमिटेड बुक स्टॉल में अपराधियाें ने एसबेस्टस काट कर चोरी की़ अपराधी पार्कर पेन, डिक्सनरी, केलकुलेटर, 15 हजार रुपये नकद सहित 40 हजार का सामान ले गये़ इस संबंध में लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ सूचना मिलने के बाद जांच करने के लिए […]
रांची : हरिओम टॉवर के समीप स्थित ज्ञान गंगा लिमिटेड बुक स्टॉल में अपराधियाें ने एसबेस्टस काट कर चोरी की़ अपराधी पार्कर पेन, डिक्सनरी, केलकुलेटर, 15 हजार रुपये नकद सहित 40 हजार का सामान ले गये़ इस संबंध में लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ सूचना मिलने के बाद जांच करने के लिए पुलिस पहुंची़.
बुक स्टॉल के संचालक जंग बहादुर राय ने बताया कि शनिवार की रात उन्होंने दुकान बंद की थी़ सोमवार की सुबह दस बजे दुकान खोला, तो चोरी की जानकारी मिली. एसबेस्टस काटे जाने के कारण बारिश से कई किताबें भींग कर बरबाद हो गयी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement