Advertisement
इंस्ट्रक्टर हैं नहीं, रांची विवि के मल्टी जिम में लगा ताला
रांची : रांची विश्वविद्यालय के मल्टी जिम में पिछले छह महीने से ताला लगा हुआ है. कारण है जिम में इंस्ट्रक्टर का नहीं होना. समय से भुगतान नहीं होने के कारण छह महीने पहले ही इंस्ट्रक्टर ने जिम छोड़ दिया. इसके बाद विवि प्रशासन ने इसमें ताला लगा दिया. अब विवि जिम के लिए नया […]
रांची : रांची विश्वविद्यालय के मल्टी जिम में पिछले छह महीने से ताला लगा हुआ है. कारण है जिम में इंस्ट्रक्टर का नहीं होना. समय से भुगतान नहीं होने के कारण छह महीने पहले ही इंस्ट्रक्टर ने जिम छोड़ दिया. इसके बाद विवि प्रशासन ने इसमें ताला लगा दिया. अब विवि जिम के लिए नया इंस्ट्रक्टर खोज रहा है, ताकि इसे पहले की तरह चलाया जा सके.
150 से 200 छात्र करते थे जिम में कसरत : रांची विवि मोरहाबादी कैंपस के बेसिक साइंस बिल्डिंग में विवि ने 2014 में मल्टी जिम की शुरुआत की थी. 14 लाख की लागत से इस मल्टी जिम को तैयार किया गया था. जिसमें हर दिन लगभग 150 से 200 छात्र कसरत करने आते थे. वहीं कुछ शिक्षक भी इस मल्टी जिम का इस्तेमाल करते थे. मल्टी जिम के प्रभारी प्रो अशोक सिंह ने बताया कि जिम में एडमिशन लेनेवालों की संख्या बढ़ रही थी. जिम सुबह से लेकर शाम तक खुला रहता था. मेंबरशिप फीस लेकर छात्रों का रजिस्ट्रेशन किया जाता था और उसके बाद वे जिम का इस्तेमाल करते थे.
समय से पैसा नहीं मिलने से इंस्ट्रक्टर ने छोड़ दिया जिम : मल्टी जिम की शुरुआत के समय ही एक इंस्ट्रक्टर की नियुक्ति विवि प्रशासन की ओर से की गयी थी. लेकिन समय से उसे भुगतान नहीं किया जाता था. इसके बाद इंस्ट्रक्टर ने जिम छोड़ दिया और यहां ताला लगाना पड़ा. वहीं कुछ दिन पहले रांची विवि स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की बैठक हुई थी जिसमें नये इंस्ट्रक्टर को नियुक्त करने का फैसला लिया गया था.
लड़कियों के लिए भी शुरू करना था बैच : रांची विवि प्रशासन की ओर से इस मल्टी जिम में लड़कियों की फिटनेस के लिए एक नये बैच की शुरुआत करनी थी. लेकिन इस बैच की शुरुआत भी नहीं हो सकी और मल्टी जिम में ताला लग गया.
मल्टी जिम में जब इंस्ट्रक्टर था, तो हमेशा छात्रों की भीड़ रहती थी. लेकिन किसी कारणवश इंस्ट्रक्टर ने जिम छोड़ दिया. अब नये इंस्ट्रक्टर की तलाश की जा रही है. जल्द ही इसे फिर से शुरू किया जायेगा.
प्रो अशोक सिंह, इंचार्ज, रांची विवि मल्टी जिम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement