रांची/कांके: बिरसा कृषि विवि के कार्य एवं संयंत्र निदेशालय के अकाउंट सेक्शन में गुरुवार को आग लग गयी. इस घटना से रोकड़ कार्यालय के टेबल पर रखे सारे कागजात जल कर राख हो गये.
रोकड़पाल कौशल उपाध्याय ने जब गुरुवार को कार्यालय का ताला खोला, तो देखा कि कमरा धुआं से भरा हुआ है और टेबल के सारे कागजात जल चुके हैं. घटना की जानकारी तुरंत रोकड़पाल ने विवि प्रशासन को दी. विवि प्रशासन ने इसकी सूचना कांके थाना को दी. सूचना मिलने के बाद कांके थाना पुलिस कार्यालय पहुंची और उस कमरे को सील कर दिया.
बाद में डीएसपी (मुख्यालय-एक) मुकेश कुमार, इंस्पेक्टर दिनेश गुप्ता, कांके थाना प्रभारी एके सिंह ने शाम को पहुंच कर कार्यालय का सील खोला और गहनता से जांच की. इस आगलगी से कई ठेकेदारों के एमबी बुक, सिक्यूरिटी मनी के रूप में जमा एनएससी, एग्रीमेंट फाइल, सेल टैक्स, इनकम टैक्स सहित अन्य कागजात जल गये हैं. इधर, विवि प्रशासन की लिखित सूचना पर कांके थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
विभाग में गड़बड़ी की शिकायत गवर्नर से की गयी थी
पुलिस ने आशंका जतायी है कि संभवत: किसी साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से आग लगाने की बात से इनकार नहीं किया जा सकता है. बताया जाता है कि उक्त विभाग में गड़बड़ी की शिकायत राज्यपाल सह कुलाधिपति से की गयी थी. राजभवन ने इस मामले में विवि प्रशासन से स्पष्टीकरण मांगा था. इसके बाद इस तरह की घटना घटी, जो विवि में चर्चा का विषय बना हुआ है. फिलहाल डीएसपी ने स्पष्ट किया है कि मामले को जल्द सुलझा लिया जायेगा.