Advertisement
सेना के जवानों ने की रास्ता घेरने की कोशिश, ग्रामीणों के विरोध के बाद हटे
रांची : सेना के जवानों ने बुधवार सुबह और गुरुवार शाम में दीपाटोली कैंट के पीछे स्थित महुआ टोली के रास्ते पर कब्जा करने का प्रयास किया. ग्रामीणों के विरोध के बाद वे लोग वहां से हटे. ग्रामीणों का आरोप है कि सेना के जवान अपने मन से वहां आये थे. उनके साथ कोई भी […]
रांची : सेना के जवानों ने बुधवार सुबह और गुरुवार शाम में दीपाटोली कैंट के पीछे स्थित महुआ टोली के रास्ते पर कब्जा करने का प्रयास किया. ग्रामीणों के विरोध के बाद वे लोग वहां से हटे.
ग्रामीणों का आरोप है कि सेना के जवान अपने मन से वहां आये थे. उनके साथ कोई भी अधिकारी नहीं था. ग्रामीणों का कहना है कि वे इस बात को लेकर सेना के वरीय अधिकारी के पास जायेंगे. उन्हें बताया जायेगा कि महुआटोली की जमीन खतियानी है और उस पर सेना का कोई अधिकार नहीं है, तो सेना के जवान बार-बार उस रोड को बंद करने का प्रयास क्यों करते हैं.
दो बार की रास्ता घेरने की कोशिश : ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार शाम एक बड़े वाहन में सेना के जवान पहुंचे और रोड को घेरने का प्रयास करने लगे. इस पर महुआटोली के लोगों ने विरोध शुरू किया. विरोध करने वालों में महिला-पुुरुष और बच्चे शामिल थे. काफी हंगामा के बाद जवानों ने रोड घेरना बंद कर दिया और चले गये. गुरुवार तड़के चार बजे सेना के जवान दोबारा वहां पहुंचे. आवाज होने पर ग्रामीण बाहर निकले, तो देखा कि जवान फिर से रोड घेरने का प्रयास कर रहे हैं. सुबह में भी ग्रामीणों ने विरोध किया, जिसके बाद सेना के जवान वहां से हट गये. बताया जाता है कि महुआ टोली में सेवानिवृत्त व वर्तमान में कार्यरत सेना के अधिकारी व जवानों का घर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement