17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात उत्सव 13 अगस्त से, जुटेंगी कई हस्तियां

रांची: प्रभात खबर के 34वें स्थापना दिवस के मौके पर दो दिवसीय प्रभात उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. 13 और 14 अगस्त को इस मौके पर अलग-अलग विषयों पर सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. 13 अगस्त को सुबह 10 बजे से होटल रेडिशन ब्लू में झारखंड कॉन्क्लेव-2017 का आयोजन किया जायेगा. […]

रांची: प्रभात खबर के 34वें स्थापना दिवस के मौके पर दो दिवसीय प्रभात उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. 13 और 14 अगस्त को इस मौके पर अलग-अलग विषयों पर सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. 13 अगस्त को सुबह 10 बजे से होटल रेडिशन ब्लू में झारखंड कॉन्क्लेव-2017 का आयोजन किया जायेगा.
इसमें 2025 का झारखंड विषय पर गोष्ठी का आयोजन होगा. इसके मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. विशिष्ट वक्ता के रूप में नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, राज्यसभा सांसद जयराम रमेश व हरिवंश, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और सामाजिक कार्यकर्ता व अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज होंगे.
मीडिया काॅन्क्लेव में जुटेंगे वरिष्ठ पत्रकार
14 अगस्त को सीसीएल, दरभंगा हाउस के विचार मंच में मीडिया कॉन्क्लेव-2017 का आयोजन किया गया है. मौजूदा दौर की पत्रकारिता इसका विषय है. इसमें खास वक्ता के रूप में पायनियर के प्रधान संपादक चंदन मित्रा, टेलीग्राफ के संपादक संकर्षण ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार मृणाल पांडेय, द वायर के संस्थापक संपादक सिद्धार्थ वरदराजन, सियासत के प्रबंधक संपादक जहीरुद्दीन अली खान व वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव होंगे.
प्रभात खबर के 34वें स्थापना दिवस पर आयोजित किया जायेगा यह उत्सव
13 अगस्त को होटल रेडिशन ब्लू में आयोजित होगा झारखंड कॉन्क्लेव-2017
14 अगस्त को सीसीएल के विचार मंच सभागार में होगा मीडिया कॉन्क्लेव-2017

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें