17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानीवासियों को पीने का साफ पानी उपलब्ध कराने की तैयारी, तीन कंपनियां पानी के 141 एटीएम लगायेंगी

रांची: राजधानीवासियों को एक रुपये प्रति लीटर मिनरल वाटर उपलब्ध कराने के लिए तीन कंपनियों का चयन हुआ है. इनमें झारखंड की कंपनी फोंट सिस्टम, नयी दिल्ली की कंपनी एडोब और मुंबई की कंपनी मिंट शामिल हैं. चयनित तीनों कंपनियों ने बुधवार को नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि के समक्ष शहर में लगनेवाले वाटर एटीएम और […]

रांची: राजधानीवासियों को एक रुपये प्रति लीटर मिनरल वाटर उपलब्ध कराने के लिए तीन कंपनियों का चयन हुआ है. इनमें झारखंड की कंपनी फोंट सिस्टम, नयी दिल्ली की कंपनी एडोब और मुंबई की कंपनी मिंट शामिल हैं. चयनित तीनों कंपनियों ने बुधवार को नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि के समक्ष शहर में लगनेवाले वाटर एटीएम और उनके मेंटेनेंस को लेकर प्रेजेंटेशन दिया.
फिलहाल, रांची नगर निगम की आेर से शहर के विभिन्न मोहल्लों में कुल 141 उच्च प्रवाही नलकूप (एचवाइडीटी) लगाये गये हैं. निगम की योजना है कि इन उच्च प्रवाही नलकूपों के पास ही चयनित कंपनी को जगह आवंटित कर उन्हें पानी का कनेक्शन उपलब्ध कराया जायेगा. कंपनी पानी का ट्रीटमेंट कर उसे एक रुपये लीटर पर लोगों को बेचेगी. वहीं, 20 लीटर के पानी का जार केवल सात रुपये में उपलब्ध कराया जायेगा.
कंपनी से प्रति लीटर पानी के लिए 10 पैसे लेगा नगर निगम : वाटर एटीएम लगानेवाली कंपनियों से रांची नगर निगम शुल्क के रूप में केवल 10 पैसे प्रति लीटर शुल्क लेगा. वहीं, एक वाटर एटीएम लगाने के एवज में कंपनी को 5000 रुपये का भुगतान नगर निगम को करना होगा. अगर किसी एक ही जगह पर तीनों कंपनियां वाटर एटीएम लगाने का दावा करती हैं, तो जगह उसे आवंटित की जायेगी, जो सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन चार्ज देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें