Advertisement
दो किलाेमीटर की यात्रा एक घंटा में
रांची : सोमवार को दिन के 11 बजे से लेकर दो बजे तक रातू रोड जाम रहा. मुख्य सड़क से लेकर गलियां तक जाम रहीं. गाड़ियां खिसक भी नहीं रही थीं. जो गाड़ी जहां थी, वहीं काफी देरी तक फंसी रही. ऐसे में रातूू रोड मुख्य चौराहा से लेकर पिस्का मोड़ तक करीब दो किमी […]
रांची : सोमवार को दिन के 11 बजे से लेकर दो बजे तक रातू रोड जाम रहा. मुख्य सड़क से लेकर गलियां तक जाम रहीं. गाड़ियां खिसक भी नहीं रही थीं. जो गाड़ी जहां थी, वहीं काफी देरी तक फंसी रही. ऐसे में रातूू रोड मुख्य चौराहा से लेकर पिस्का मोड़ तक करीब दो किमी की दूरी तय करने में चार पहिया वाहन चालकों को करीब एक घंटा लग गया. वहीं बाइक सवार भी 40 से 45 मिनट तक जाम में फंसे रहे. मरीज को गुमला से लेकर आ रही एक एंबुलेंस भी कब्रिस्तान के पहले जाम में फंसी रही. आकस्मिक सेवा वाले वाहनों के लिए भी जगह नहीं मिल रही थी. इस मार्ग से गुजरनेवाला हर शख्स परेशान रहा.
जाम मुक्त कराने नहीं आयी ट्रैफिक पुलिस : सारी गाड़ियां जाम में फंसी रहीं. लोग जाम में पीसते रहे. इसके बावजूद जाम मुक्त कराने एक भी ट्रैफिक पुलिस नहीं पहुंची. सामान्य दिनों की तरह वे रातू रोड चौराहा, साईं-दुर्गा मंदिर व पिस्का मोड़ चौक पर ही रहे. जाम की सूचना सभी को थी.
हर दिन यहीं होता है : हर दिन रातू रोड में सुबह 10 से लेकर एक बजे तक व शाम छह बजे से नौ बजे तक जाम लगा रहता है. गाड़ियां काफी देरी तक जाम में फंसी रहती हैं. अक्सर गाड़ियां खिसकती नजर आती हैं. इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों का बड़ा समय जाम में बरबाद हो रहा है. लोग व्यवस्था को कोसते हुए इस मार्ग से गुजरते हैं.
सड़क पर ही सब्जी व ठेला : रातू रोड में साईं मंदिर के आगे से लेकर बिड़ला बोर्डिंग, लाहकोठी व पिस्का मोड़ पर सड़क किनारे ही सब्जी विक्रेता अपनी दुकान लगाते हैं. वहीं ठेला भी सड़क किनारे ही लगते हैं. जाम का यह बड़ा कारण है. इतना ही नहीं सब्जी व अन्य सामान खरीदने के लिए लोग सड़क पर ही गाड़ी खड़ी कर देते हैं. इसे कोई देखने वाला नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement