27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मृति समारोह में सीसीएल व देवकमल अस्पताल की घोषणा, पांच शहीद के परिवार की देखरेख की ली जिम्मेवारी

खूृंटी: खूंटी के फूदी स्थित 209 कोबरा बटालियन मुख्यालय में गुरुवार को शहीदों के सम्मान में स्मृति समारोह का आयोजन किया गया. सीआरपीएफ के पुलिस महानिरीक्षक संजय आनंद लाटकर ने कहा कि शहीदों को याद करने मात्र से जवानों को ऊर्जा मिलती है. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ राज्य की जनता के प्रति अपने उत्तरदायित्व के […]

खूृंटी: खूंटी के फूदी स्थित 209 कोबरा बटालियन मुख्यालय में गुरुवार को शहीदों के सम्मान में स्मृति समारोह का आयोजन किया गया. सीआरपीएफ के पुलिस महानिरीक्षक संजय आनंद लाटकर ने कहा कि शहीदों को याद करने मात्र से जवानों को ऊर्जा मिलती है.

उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ राज्य की जनता के प्रति अपने उत्तरदायित्व के निर्वहन के लिए सदैव अग्रसर रहेगा. विशिष्ट अतिथि सेंट्रल कोल फील्ड लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक गोपाल सिंह, देवकमल अस्पताल रांची के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ अनंत सिन्हा, दिल्ली पब्लिक स्कूल रांची के प्राचार्य राम सिंह एवं टेलीग्राफ के उपमहाप्रबंधक हरप्रीत सिंह ने कहा कि शहीदों के परिवार एवं उनके आश्रितों के प्रति हमसबों की बहुत बड़ी नैतिक जिम्मेवारी है.

शहीदों के प्रति समाज की ओर से सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी, जब उनके परिजनों के भविष्य निर्माण में कोई कमी न आये. समारोह में देवकमल अस्पताल के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ अनंत सिन्हा ने अस्पताल प्रबंधन द्वारा सिपाही फिडलेस एक्का की बेटी बसंती एक्का एवं शहीद हवलदार प्रदीप मिर्धा की पत्नी आशा रानी तथा सेंट्रल कोल फील्ड लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक गोपाल सिंह ने शहीद गौरी शंकर सिंह, नगवा उरांव एवं शहीद रामलखन के परिवार की देखरेख व उनके भविष्य निर्माण की जिम्मेवारी सीसीएल के द्वारा करने की घोषणा की.

सम्मानित किये गये शहीद के परिजन : समारोह में शहीद सिपाही नगवा उरांव, गौरीशंकर सिंह एवं फेडलिस एक्का, शहीद लांस नायक रामलखन, शहीद हवलदार प्रदीप मिर्धा के परिजनों को आमंत्रित कर सम्मानित किया गया. मौके पर दिल्ली पब्लिक स्कूल रांची के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. इस अवसर पर सीआरपीएफ के कमांडेंट कमलेश सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें