उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ राज्य की जनता के प्रति अपने उत्तरदायित्व के निर्वहन के लिए सदैव अग्रसर रहेगा. विशिष्ट अतिथि सेंट्रल कोल फील्ड लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक गोपाल सिंह, देवकमल अस्पताल रांची के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ अनंत सिन्हा, दिल्ली पब्लिक स्कूल रांची के प्राचार्य राम सिंह एवं टेलीग्राफ के उपमहाप्रबंधक हरप्रीत सिंह ने कहा कि शहीदों के परिवार एवं उनके आश्रितों के प्रति हमसबों की बहुत बड़ी नैतिक जिम्मेवारी है.
शहीदों के प्रति समाज की ओर से सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी, जब उनके परिजनों के भविष्य निर्माण में कोई कमी न आये. समारोह में देवकमल अस्पताल के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ अनंत सिन्हा ने अस्पताल प्रबंधन द्वारा सिपाही फिडलेस एक्का की बेटी बसंती एक्का एवं शहीद हवलदार प्रदीप मिर्धा की पत्नी आशा रानी तथा सेंट्रल कोल फील्ड लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक गोपाल सिंह ने शहीद गौरी शंकर सिंह, नगवा उरांव एवं शहीद रामलखन के परिवार की देखरेख व उनके भविष्य निर्माण की जिम्मेवारी सीसीएल के द्वारा करने की घोषणा की.