Advertisement
भ्रष्टाचार पर जारी रहेगी जीरो टॉलरेंस की नीति
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि भ्रष्टाचार पर सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति कायम रहेगी. श्री दास ने गुरुवार को मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि भ्रष्टाचार के लंबित मामलों का समयबद्ध निष्पादन कर दोषी अधिकारियों को दंडित करें. उन्होंने कहा कि सभी लोग सार्वजनिक जीवन तथा निजी स्तर पर शुचिता को जीवनशैली […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि भ्रष्टाचार पर सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति कायम रहेगी. श्री दास ने गुरुवार को मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि भ्रष्टाचार के लंबित मामलों का समयबद्ध निष्पादन कर दोषी अधिकारियों को दंडित करें.
उन्होंने कहा कि सभी लोग सार्वजनिक जीवन तथा निजी स्तर पर शुचिता को जीवनशैली का अंग बनायें. आचरण ऐसा हो कि आमलोग उदाहरण दें. श्री दास ने कहा कि यदि हम अपने जीवन में प्रत्येक कार्य को राष्ट्र सेवा से जोड़ कर देखें तथा यह महसूस करें कि हमारा जो भी कार्य है वह इस देश के लिए समर्पित है, तो कभी भी भ्रष्टाचार जैसी नकारात्मक सोच पनप नहीं सकती. हम जब राष्ट्र के बदले स्वयं को केंद्र में रखते हैं, तभी ऐसी सोच पनपती है. झारखंड के विकास के लिए समर्पित लोग टीम झारखंड के रूप में काम कर रहे हैं. यह एक बड़ा सम्मान है.
निजता के ऊपर देश को महत्व दें.मुख्यमंत्री ने कहा कि भूल किसी से भी हो सकती है, पर गलत मनोवृति से किया गया कार्य या आचरण इस सरकार को स्वीकार्य नहीं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार दूर करने के लिए 181 पर शिकायत का प्रावधान किया गया है. एंटी करप्शन ब्यूरो तथा विभागीय कार्यवाही आदि के द्वारा ऐसे तत्वों को दूर करना प्राथमिकता होनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement