24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआइएसएफ कैंप पर नक्सली हमला !

सीआइएसएफ कैंप पर नक्सली हमला !तस्वीर–05, मॉक ड्रिल में शामिल सीआइएसएफ कर्मी 06, सीआइएसएफ कर्मियों के साथ समीक्षा मीटिंग करते कमांडेंटपिपरवार. गुरुवार को सुबह 11.20 बजे सभी अपने-अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त थे. तभी सीआइएसएफ कैंप बचरा में अचानक खतरे की घंटी बजने लगी. ड्यूटी पर तैनात संतरी व जवान पोजिशन लेकर फायरिंग करने लगे. […]

सीआइएसएफ कैंप पर नक्सली हमला !तस्वीर–05, मॉक ड्रिल में शामिल सीआइएसएफ कर्मी 06, सीआइएसएफ कर्मियों के साथ समीक्षा मीटिंग करते कमांडेंटपिपरवार. गुरुवार को सुबह 11.20 बजे सभी अपने-अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त थे. तभी सीआइएसएफ कैंप बचरा में अचानक खतरे की घंटी बजने लगी. ड्यूटी पर तैनात संतरी व जवान पोजिशन लेकर फायरिंग करने लगे. जो कर्मी नाइट ड्यूटी कर आराम कर रहे थे, उन्होंने भी पोजिशन ले लिया. गेट के बाहर पुलिस के साथ आइआरबी के सशस्त्र बल के जवानों व एंबुलेंस में चिकित्सकीय टीम की गतिविधियां देख आम लोग दहशत में आ गये. बचरा साइडिंग की ओर से सीआइएसएफ कैंप पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था. आवासीय कॉलोनी के बीच अवस्थित कैंप में चल रही गतिविधियों से लोग घबरा कर अपने-अपने घरों में चले गये. 40 मिनट तक चली कार्रवाई के बाद सीआइएसएफ बल के जवानों ने चार नक्सलियों को मार गिराया व पांच गिरफ्तार कर लिये गये. बाद में लोगों को पता चला कि यह तो सीआइएसफ का मॉक ड्रिल था. सीआइएसएफ कमांडेंट अशोक जालवानियां मॉक ड्रिल की मॉनिटरिंग कर रहे थे. कैंप पर कभी भी नक्सली हमला का मुकाबला करने व कैंप को सुरक्षित रखने के लिए यह अभ्यास किया गया. अभियान के अंत में कमांडेंट ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने अभियान के दौरान कुछ खामियों को रेखांकित करते हुए सुधार के लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. अभियान में असिस्टेंट कमांडेंट एसए अहमद, इंस्पेक्टर प्रभात साहू, सुबोधकांत, सब इंस्पेक्टर नीरज हुड्डा, अमोल कुमार, पिपरवार थाना प्रभारी मनोरंजन प्रसाद सिंह व आइआरबी थ्री के सशस्त्र सुरक्षा बल के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें