रांची: मार्च माह में सेवानिवृत्त होनेवाले सीसीएल व सीएमपीडीआइ के कर्मियों को विदाई दी गयी. सीएमपीडीआइ से 21 लोगों को विदाई दी गयी. मौके पर कंपनी के सीएमडी एके देबनाथ ने उन्हें प्रमाण पत्र, पेंशन व ग्रेच्युटी के कागजात दिये.
वहीं सफल भविष्य की कामना की. मार्च में बीएन प्रसाद, मो आर अंसारी, टीटी सिंह, जेपी सिंह, एचके मिश्र, विनोद कुमार, राजेंद्र प्रसाद, इंद्रनाथ झा, मंजू देवी, आनंद बैठा, एसके रवि, एके वर्मा, जनार्दन दुबे, भुभांकर दत्ता, केवीएस सुब्रrाम, एसके बिन्हा, पतरस आइंद, एसएन मिश्र, बीके सकसेना, मोती लाल उरांव रिटायर हुए. इधर, सीसीएल से मार्च माह में 157 कर्मी सेवानिवृत्त हुए. मुख्यालय में छह कर्मी सेवानिवृत्त हुए. सभी को कंपनी की ओर से विदाई दी गयी.
मौके पर कंपनी के सीएमडी गोपाल सिंह भी मौजूद थे. श्री सिंह ने इस मौके पर कहा कि ऐसे कर्मियों के कारण ही कंपनी इस ऊं चाई तक पहुंची है. इस मौके पर कंपनी के निदेशक तकनीकी टीके नाग भी मौजूद थे. मार्च माह में कंपनी से जय भगवान अग्रवाल, पुरुषोत्तम मिश्र, शंकर राम, आ डेमता, जुएल लकड़ा, दिनेश कुमार राय सेवानिवृत्त हुए.