Advertisement
31 अगस्त को सीएम आवास घेरेगा कुरमी विकास मोरचा
रांची : कुरमी विकास मोरचा का राज्यस्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन रविवार को बिहार क्लब में हुआ. मौके पर मोरचा के अध्यक्ष शीतल ओहदार ने कहा कि राज्य सरकार ने 10 फरवरी 2015 को केंद्र सरकार को गलत रिपोर्ट भेज कर कुरमी जाति के साथ साजिश की है. इसका जवाब सरकार को दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि […]
रांची : कुरमी विकास मोरचा का राज्यस्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन रविवार को बिहार क्लब में हुआ. मौके पर मोरचा के अध्यक्ष शीतल ओहदार ने कहा कि राज्य सरकार ने 10 फरवरी 2015 को केंद्र सरकार को गलत रिपोर्ट भेज कर कुरमी जाति के साथ साजिश की है. इसका जवाब सरकार को दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि कुरमी को अनुसूचित जनजाति में सूचीबद्ध कराने की मांग को लेकर 31 अगस्त को मोरचा के बैनर तले मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जायेगा. रांची विवि के रजिस्ट्रार अमर चौधरी ने कहा कि कुरमी को एसटी में शामिल करने के लिए बड़े आंदोलन की जरूरत है.
केंद्रीय महासचिव राजेंद्र महतो ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां कुरमी समाज के प्रति क्या सोच रखती हैं, इसे सार्वजनिक करें. केंद्रीय सचिव रामपोदो महतो ने कहा कि छह माह में राज्य सरकार कुरमी को एसटी में शामिल करने की अनुशंसा नहीं करती है, तो आनेवाले चुनाव में इसका खामियाजा राज्य सरकार को भुगतना पड़ेगा. मौके पर ओमप्रकाश महतो, रचिया महतो, परशुराम महतो आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement