28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीगल कॉन्क्लेव में जस्टिस समरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, शिकायतें सुनने के लिए लोगों को पूरा समय दें

रांची : इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (बिहार राज्य कार्यालय) ने शनिवार को होटल बीएनआर चाणक्या में ऑल इंडिया लीगल कॉनक्लेव का आयोजन किया. कॉन्क्लेव का विषय लीगल प्रिंसिपल्स एंड सेफगार्ड-इनर्जी सेक्टर था. कॉन्क्लेव का उदघाटन पटना हाइकोर्ट के जस्टिस समरेंद्र प्रताप सिंह ने किया. श्री सिंह ने कहा कि कंपनी काे हर चीज को बारीकी से […]

रांची : इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (बिहार राज्य कार्यालय) ने शनिवार को होटल बीएनआर चाणक्या में ऑल इंडिया लीगल कॉनक्लेव का आयोजन किया. कॉन्क्लेव का विषय लीगल प्रिंसिपल्स एंड सेफगार्ड-इनर्जी सेक्टर था. कॉन्क्लेव का उदघाटन पटना हाइकोर्ट के जस्टिस समरेंद्र प्रताप सिंह ने किया.
श्री सिंह ने कहा कि कंपनी काे हर चीज को बारीकी से सुनना चाहिए. कोई भी शिकायतें कंपनी के पास आती हैं, तो इसे सुनने के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए, ताकि विवाद उत्पन्न न हो. न्यायालय में अधिक मामले न आयें, इसके लिए दूसरे विकल्पों पर विचार किया जाना चाहिए. कोर्ट में कम मामले आयें, इसके लिए कानून में सरल प्रावधान है. आर्बीट्रेशन एंड कॉन्सिलेशन एक्ट के माध्यम से इसे सुनिश्चित किया जा सकता है. इंडियन ऑयल इस विषय पर और दृढ़ता से कदम उठाये.
कानून के सामने सब समान
झारखंड हाइकोर्ट के सेवानिवृत्त जस्टिस नरेंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि कानून के सामने सब समान हैं. इंडियन ऑयल देश के हर भाग में है और यह हर दिल में बसता है. कांडला से कोहिमा तक और कश्मीर से कन्याकुमारी तक आइओसीएल का विस्तार है. देश की सुरक्षा में भी यह अहम भूमिका निभा रहा है.
इंडियन ऑयल के एक्सक्यूटिव डायरेक्टर (बिहार व झारखंड) शैलेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि पेट्रोल पंप व गैस एजेंसियों की संख्या बहुतायत में है. ऐसे में स्वाभाविक है कि लीगल मामले आयेंगे. बिहार व झारखंड में 400 से अधिक केस हैं. हमारे लॉ डिपार्टमेंट के ऑफिसर इसे देख रहे हैं. प्रयास होता है कि विवाद की स्थिति न आये. इस दौरान पैनल डिस्कशन भी हुआ. मौके पर पटना हाइकोर्ट के सेवानिवृत्त जस्टिस सुधीर कुमार कटरियार, वरीय अधिवक्ता वी शिवनाथ, राजीव रंजन, अनिल कुमार कश्यप, अनिल कुमार सिन्हा, अंकित कटरियार व अन्य लोग उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन आइओसीएल के लीगल हेड विनीत भास्कर ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें