रनिया: थाना क्षेत्र के बेलकीदुरा निवासी चंद्रु बड़ाइक(45) की हत्या अपराधियों ने कर दी. घटना मंगलवार मध्य रात्रि की है. जानकारी के अनुसार चंद्रु बड़ाइक मंगलवार को सोदे बाजार अपने भाई के साथ गया था और वहां से लौटने के बाद खाना खाकर घर में सो रहा था. अपराधियों ने रात में कमरे से उसे […]
रनिया: थाना क्षेत्र के बेलकीदुरा निवासी चंद्रु बड़ाइक(45) की हत्या अपराधियों ने कर दी. घटना मंगलवार मध्य रात्रि की है. जानकारी के अनुसार चंद्रु बड़ाइक मंगलवार को सोदे बाजार अपने भाई के साथ गया था और वहां से लौटने के बाद खाना खाकर घर में सो रहा था. अपराधियों ने रात में कमरे से उसे निकाल कर आंगन में लाठी, डंडे व रॉड से गरदन पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी.
चंद्रु का दोनों हाथ बंधा हुआ था और शव घर के आंगन में पड़ा था. घर के दूसरे कमरे में सो रहे उसके बेटे व मां के साथ अन्य परिजनों को रात की घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं हुई. सुबह जब घर के सदस्य उठे तो आंगन में खून से लथपथ चंद्रु का शव पड़ा देखा. घटना स्थल पर लाठी व डंडे पड़े थे.
घटना की सूचना के बाद रनिया थाना प्रभारी बिनोद राम सदल बल बेलकीदुरा गांव पहुंचे और शव को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए खूंटी सदर अस्पताल भेज दिया.