अनगड़ा: अनगड़ा में आजसू पार्टी के कार्यालय का उदघाटन सोमवार को पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता जिम्मेवारियों के प्रति सक्रिय रहें. पूर्व मंत्री उमाकांत रजक ने कहा कि यह कार्यालय जनता सेवा केंद्र के रूप में कार्य करेगा. कार्यकर्ता जन समस्याओं को हल करने का दायित्व निभायें.
मौके पर पुराने कार्यकर्ता मुजफ्फर आलम व जगरनाथ महतो को सम्मानित किया गया. संकल्प सभा आयोजित कर कार्यकर्ताओं से मिशन 2019 की तैयारी में जुटने का आह्वान किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जगरनाथ महतो ने की. संचालन राजेश सिंह ने किया. इस अवसर पर केंद्रीय सदस्य राजेंद्र शाही मुंडा, प्रमुख अनिता गाड़ी, बोकारो जिलाध्यक्ष दुर्गाचरण महतो, मुनचुन राय, जिला सचिव पंकज महतो, जयंत घोष, रोशन लाल मुंडा, वीरेंद्र भोगता, अजीत महतो, जलनाथ चौधरी, विक्रम हजाम, जगदीश भोगता, धर्मेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, सुनील करमाली, अनवर खान, प्रेम साहू, राजेश महतो, राजू करमाली, आशाराम महतो, फलींद्र महतो सहित अन्य उपस्थित थे.
नदीम अहमद को सह सचिव तथा कार्तिक रजवार, अनिल भोगता व राजाराम तांती को कार्यसमिति सदस्य मनोनीत किया गया है. वहीं अमर सिंह मुंडा को टाटी पंचायत अध्यक्ष एवं जसविंदर मुंडा को जोन्हा पंचायत अध्यक्ष बनाया गया है. इसकी सूची पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो को सौंप दी गयी है.