रांची: निगरानी ब्यूरो ने मार्च माह में 26 लोगों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. तीन मार्च से लेकर 28 मार्च तक की गयी कार्रवाई में गार्ड से लेकर कार्यपालक अभियंता रैंक के अफसर तक रिश्वत लेते गिरफ्तार हो चुके हैं.
गिरफ्तारी के बाद उनके आवास से भी निगरानी ने लाखों रुपये बरामद किये. छापेमारी में राजस्व कर्मचारी आनंद खलखो, उत्पाद दारोगा विश्वनाथ राम और कार्यपालक अभियंता सोने लाल दास के पास से इंवेस्टमेंट, जमीन और फ्लैट खरीदे जाने संबंधित दस्तावेज मिले हैं. तीनों के पास से बरामद संपत्ति का प्रारंभिक मूल्यांकन निगरानी ने वर्तमान कीमत के हिसाब से छह करोड़ रुपये आंका है.
इनमें वैसे सरकारी अधिकारी भी हैं, जिन्हें रिश्वत मांगते तो गिरफ्तार नहीं किया जा सका, लेकिन उनके निर्देश पर रुपये मांगे गये थे. इनमें रांची के सहायक उत्पाद आयुक्त अरविंद कुजूर और विद्युत कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता सूर्या मिंज भी शामिल हैं. निगरानी ने उनके खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की है. निगरानी के इस कार्रवाई से चर्चा है कि सरकारी विभाग के अधिकारी निगरानी के अफसरों का फोटो जुगाड़ कर अपने टेबल के नीचे रख रहे हैं, ताकि जब निगरानी के पदाधिकारी किसी सरकारी दफ्तर में पहुंचे. तब उनके सामने किसी से काम करने के एवज में रिश्वत की मांग न की जाये.