रांची/जमशेदपुर: एक्सएलआरआइ में सत्र 2014-16 के लिए फीस 7 फीसदी बढ़ा दी गयी है. झारखंड की फीस फिक्सेशन कमेटी ने इसकी स्वीकृति दे दी है. इस सत्र के विद्यार्थियों को फीस के रूप में 15. 60 लाख रुपये देने होंगे. जबकि पहले उन्हें 14.60 लाख रुपये देने पड़ते थे.
जानकारी के अनुसार आइआइएम रांची की फीस में भी 16 फीसदी की बढ़ोतरी की जा रही है. फिलहाल आइआइएम रांची की फीस 9 लाख रुपये है, जिसे बढ़ा कर 10.50 लाख रुपये किया जा रहा है. एक्सएलआरआइ के प्रवक्ता सुनील वर्गिस ने कहा कि संस्थान को किसी प्रकार की सरकारी मदद नहीं मिल पाती है.
महंगाई और ऑपरेशनल खर्च पहले की तुलना में बढ़ गया है. इसी वजह से फीस फिक्सेशन कमेटी से फीस बढ़ाने की अनुमति देने की मांग की गयी थी. इसे स्वीकार कर लिया गया है.