रांची. कोकर और करमटोली के अधिकांश क्षेत्रों में बुधवार को बिजली की बाधित रहेगी. कोकर ग्रामीण पावर सब स्टेशन से निकलने वाली 11 केवी कोकर फीडर में पोल शिफ्टिंग और मरम्मत कार्य किया जायेगा. इस वजह से कोकर फीडर से दिन के 11 बजे से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में […]
रांची. कोकर और करमटोली के अधिकांश क्षेत्रों में बुधवार को बिजली की बाधित रहेगी. कोकर ग्रामीण पावर सब स्टेशन से निकलने वाली 11 केवी कोकर फीडर में पोल शिफ्टिंग और मरम्मत कार्य किया जायेगा.
इस वजह से कोकर फीडर से दिन के 11 बजे से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में डॉन बास्को, आदर्श नगर, खोरहा टोली, गढ़ा टोली, इंडिया टिंबर, तपोवन गली आदि जगहों पर बिजली नहीं रहेगी.
वहीं, मोरहाबादी सब स्टेशन से निकलने वाली 11 केवी डॉ एसएन यादव फीडर में सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक पोल शिफ्टिंग व अन्य कार्यों की वजह से बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में करमटोली, नगरा टोली, वर्द्धमान कंपाउंड आदि जगहों पर बिजली की आपूर्ति नहीं हो पायेगी.