अशोक भगत ने लोगों से खुल कर अपनी समस्याएं रखने के लिए कहा. गांव के लोगों ने पहली बार थरथराते हाथों से माइक पकड़ा और गांव की समस्याएं गिनाते हुए समाधान करने की मांग की. करीब 20 गांव के लोगों ने पानी, बिजली, सड़क व वृद्धावस्था पेंशन की समस्याएं रखी. शिक्षकों की कमी से स्कूल बंद होने व चलने के लिए सड़क नहीं होने की शिकायत की. मौके पर विकास भारती की ओर से सैकड़ों किसानों के बीच बादाम का बीज व पपीता का पौधा बांटा गया.
Advertisement
पहली बार: मंत्री व विधायकों के समक्ष औरापाट के आदिम जनजातियों को मिला बोलने का मौका.. कांपते हाथों से माइक पकड़ा, सुनाये दर्द
गुमला: आजादी के बाद से विकास योजनाओं के लिए तरस रहे डुमरी प्रखंड के औरापाट गांव के लोग पहली बार मंत्री, विधायक व बीडीओ को अपने गांव में देखा. विकास भारती बिशुनपुर की पहल से गांव में जनता की समस्याओं को लेकर सभा हुई. इसमें गुमला जिला के डुमरी, चैनपुर, बिशुनपुर व लातेहार जिला के […]
गुमला: आजादी के बाद से विकास योजनाओं के लिए तरस रहे डुमरी प्रखंड के औरापाट गांव के लोग पहली बार मंत्री, विधायक व बीडीओ को अपने गांव में देखा. विकास भारती बिशुनपुर की पहल से गांव में जनता की समस्याओं को लेकर सभा हुई. इसमें गुमला जिला के डुमरी, चैनपुर, बिशुनपुर व लातेहार जिला के महुआडांड़ गांव के लोग व विलुप्तप्राय: आदिम जनजाति के लोग थे. गांव की समस्या जानने केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, मनिका विधायक हरेकृष्ण सिंह व पद्मश्री अशोक भगत के अलावा प्रखंड के बीडीओ पहुंचे थे.
अशोक भगत ने लोगों से खुल कर अपनी समस्याएं रखने के लिए कहा. गांव के लोगों ने पहली बार थरथराते हाथों से माइक पकड़ा और गांव की समस्याएं गिनाते हुए समाधान करने की मांग की. करीब 20 गांव के लोगों ने पानी, बिजली, सड़क व वृद्धावस्था पेंशन की समस्याएं रखी. शिक्षकों की कमी से स्कूल बंद होने व चलने के लिए सड़क नहीं होने की शिकायत की. मौके पर विकास भारती की ओर से सैकड़ों किसानों के बीच बादाम का बीज व पपीता का पौधा बांटा गया.
अपने गांव में मंत्री, विधायक व बीडीओ को देख कर खुश थे आदिवासी
डुमरी. गुमला जिला के डुमरी प्रखंड में औरापाट गांव है. जंगल व पहाड़ों के बीच बसा यह इलाका नक्सल प्रभावित है. यह लातेहार जिला से सटा हुआ है. इस क्षेत्र में रहने वाले विलुप्तप्राय: आदिम जनजाति के लोग पहली बार मंत्री, विधायक व बीडीओ को अपने गांव में देख कर खुश थे. अवसर था विकास भारती बिशुनपुर द्वारा पौधरोपण, पौधा वितरण व स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का. लोगों ने मंत्री सुदर्शन भगत को समस्याएं गिनायी. मंत्री ने क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया. मनिका विधायक हरेकृष्णा सिंह ने कहा कि क्षेत्र के गांवों का विकास होगा. मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार, एमआइ के कार्यपालक पदाधिकारी चंद्रनाथ झा, बिशुनपुर बीडीओ उदय कुमार सिन्हा, चैनपुर बीडीओ कुमार बंधु कच्छप, डुमरी बीडीओ गोपी उरांव सहित कई लोग थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement