19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिर्फ 5.20 लाख लोगों का ही बना सफेद कार्ड

रांची : राज्य में अब तक सिर्फ 5.20 लाख लोगों का ही सफेद कार्ड बन पाया है. सफेद कार्ड नहीं होने की वजह से ग्रामीण इलाकों में लोगों को केरोसिन नहीं मिल पा रहा है. सरकार ने राज्य में बीपीएल को छोड़ कर अन्य लोगों का सफेद कार्ड बनाने का फैसला किया है. बीपीएल के […]

रांची : राज्य में अब तक सिर्फ 5.20 लाख लोगों का ही सफेद कार्ड बन पाया है. सफेद कार्ड नहीं होने की वजह से ग्रामीण इलाकों में लोगों को केरोसिन नहीं मिल पा रहा है. सरकार ने राज्य में बीपीएल को छोड़ कर अन्य लोगों का सफेद कार्ड बनाने का फैसला किया है. बीपीएल के साथ-साथ सफेद कार्डधारियों को भी कि केरोसिन देने की बात कही गयी है. खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से सफेद कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन देने की व्यवस्था की गयी है. इस वजह से ग्रामीण इलाकों के लोग आवेदन नहीं दे पा रहे हैं.
कोडरमा सांसद रवींद्र राय ने बुधवार को हुई बैठक में सफेद कार्ड बनाने के लिए गांवों में कैंप लगाने का सुझाव दिया था. इधर, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस काम के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग को पंचायत सचिवालय की मदद लेने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि पंचायत सदस्यों से गांवों में सर्वे करा कर लोगों का सफेद कार्ड निर्गत कराया जाये. खाद्य आपूर्ति सचिव विनय कुमार चौबे ने बताया कि अब तक राज्य में 5.20 लाख लोगों का सफेद कार्ड बनाया गया है.
वहीं 57 लाख 30 हजार परिवार का बीपीएल कार्ड बनाया गया है. इसमें अंत्योदय परिवारों की संख्या लगभग नौ लाख पांच हजार है. लाभुकों द्वारा तौल में कमी की शिकायत को दूर करने के लिए पीडीएस दुकानों में डिजिटल वेईंग मशीन लगाने की प्रक्रिया शुरू की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें