सीआइएसएफ डीजी ने कहा कि अभी रांची में डॉग स्क्वायड का ट्रेनिंग सेंटर शुरू किया गया है. जल्द ही ब्रीडिंग सेंटर भी खोला जायेगा. डॉग स्क्वायड के कुत्तों को अंग्रेजी माध्यम से भी ट्रेनिंग दी जायेगी. इसका पाठ्यक्रम तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत होने से झारखंड पुलिस और अन्य राज्यों के स्वान दस्तों को मजबूती मिलेगी. प्रशिक्षण केंद्र में स्वान दस्तों को विस्फोटकों की पहचान करना, ट्रैकिंग, बचाव, नशीले पदार्थों का पता लगाना, हत्यारों की पहचान करना, समेत अन्य खोजी कार्य का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
Advertisement
जल्द खुलेगा सीआइएसएफ का ट्रेनिंग सेंटर : ओपी सिंह
रांची : सीआइएसएफ का ट्रेनिंग सेंटर जल्द रांची में ही खोला जायेगा. एचइसी ने जमीन देने की मंजूरी दे दी है. यह जानकारी सीआइएसएफ के डीजी ओपी सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में दी. सीआइएसएफ के डॉग स्क्वायड ट्रेनिंग सेंटर में वह पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कोयला क्षेत्र में सुरक्षा के […]
रांची : सीआइएसएफ का ट्रेनिंग सेंटर जल्द रांची में ही खोला जायेगा. एचइसी ने जमीन देने की मंजूरी दे दी है. यह जानकारी सीआइएसएफ के डीजी ओपी सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में दी. सीआइएसएफ के डॉग स्क्वायड ट्रेनिंग सेंटर में वह पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कोयला क्षेत्र में सुरक्षा के लिए ड्रोन की तैनाती की जायेगी. इसके साथ ही वाहनों में जीपीएस लगा कर निगरानी की जायेगी. सीआइएसएफ पर देश के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के साथ-साथ प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है. सीआइएसएफ से प्रशिक्षित स्वान दिल्ली एयरपोर्ट, दिल्ली मेट्रो , परमाणु केंद्रों आदि की सुरक्षा में तैनात हैं.
सीआइएसएफ डीजी ने कहा कि अभी रांची में डॉग स्क्वायड का ट्रेनिंग सेंटर शुरू किया गया है. जल्द ही ब्रीडिंग सेंटर भी खोला जायेगा. डॉग स्क्वायड के कुत्तों को अंग्रेजी माध्यम से भी ट्रेनिंग दी जायेगी. इसका पाठ्यक्रम तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत होने से झारखंड पुलिस और अन्य राज्यों के स्वान दस्तों को मजबूती मिलेगी. प्रशिक्षण केंद्र में स्वान दस्तों को विस्फोटकों की पहचान करना, ट्रैकिंग, बचाव, नशीले पदार्थों का पता लगाना, हत्यारों की पहचान करना, समेत अन्य खोजी कार्य का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य :
डीजी श्री सिंह ने कहा कि देश भर में ग्रीन सीआइएसएफ अभियान चलाया जा रहा है. 10 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement