34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

यूथ कांग्रेस के चुनाव में पहुंचा अपराधी, हिरासत में

रांची: दो जुलाई से चल रहा युवा कांग्रेस का चुनाव मंगलवार को संपन्न हुआ़ चुनाव में अध्यक्ष पद की होड़ में चल रही चुनावी गहमागहमी और तनातनी खत्म हो गयी. इधर अंतिम दिन हाल में ही जेल से छूटा रणधीर वर्मा नाम का अपराधी यूथ कांग्रेस के चुनाव में पहुंचा़ कांग्रेस भवन के बाहर लगे […]

रांची: दो जुलाई से चल रहा युवा कांग्रेस का चुनाव मंगलवार को संपन्न हुआ़ चुनाव में अध्यक्ष पद की होड़ में चल रही चुनावी गहमागहमी और तनातनी खत्म हो गयी. इधर अंतिम दिन हाल में ही जेल से छूटा रणधीर वर्मा नाम का अपराधी यूथ कांग्रेस के चुनाव में पहुंचा़ कांग्रेस भवन के बाहर लगे मजमे में वह शामिल था़ रणधीर वर्मा संदीप थापा गिरोह से जुड़ा है़ हाल में ही उस पर लगा सीसीए भी खत्म हुआ़ सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस भवन के सामने से उसे पूछताछ के लिए थाने ले गयी़ एक मामले में उसकी संलिप्तता को देखते हुए हिरासत में लिया गया है़ देर शाम तक वह हिरासत में ही था़.
इधर, युवा कांग्रेस के चुनाव के लिए केंद्र से भेजे गये प्रदेश चुनाव पर्यवेक्षक सुरेंद्र यादव ने बताया कि राज्य भर में अंतिम दिन 40 से 45 प्रतिशत वोट पड़े है़ं राजधानी रांची में 500 से अधिक युवाओं ने वोट डाले़ कांग्रेस भवन के बूथ में 374, कांके में 160 और मांडर में 190 वोट डाले जाने की सूचना है़ पर्यवेक्षक श्री यादव के मुताबिक राज्य भर में पिछले तीन दिनों में 17 से 18 हजार युवाओं ने प्रदेश, जिला और विधानसभा स्तर के प्रतिनिधियों को चुनने के लिए वोट डाले़ अंतिम दिन कांग्रेस भवन में वोटिंग के दौरान युवाओं में हल्की नोंक-झोंक भी हुई़ दिन भर अलग-अलग दावेदार नेताओं के समर्थन में युवाओं की टोली जुटी हुई थी़ प्रत्याशी राजेश सिन्हा सन्नी, कुमार राजा और गौरव सिंह के भाई पूर्व अध्यक्ष अनूप सिंह अपना वोट ठीक करने में जुटे रहे़.
सात जुलाई को होगी मतगणना
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव वोटिंग से होना है़ अध्यक्ष पद के लिए गौरव सिंह, कुमार राजा, राजेश सिन्हा सन्नी, श्वेता सिंह व अभिजीत राज मैदान में है़ं वोटिंग के माध्यम से प्रदेश में अध्यक्ष व महासचिव का चुनाव होना है़ इसके लिए वोटों की गणना सात जुलाई को होगी़ कांग्रेस भवन में वोटों की गिनती की जायेगी़ जिला स्तर पर पांच जुलाई को मतगणना होगी़ इसमें जिलाध्यक्ष, महामंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के चयन के लिए वोटों की गिनती होगी़.
राजेंद्र, बलमुुचु, सुखदेव के बेटे भी मैदान में
युवा कांग्रेस का चुनाव प्रदेश में हाई-प्रोफाइल हो गया है़ चुनाव में राज्य के बड़े नेताओं के बेटे-बेटी भाग्य अजमा रहे है़ं पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह के बेटे गौरव सिंह अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे हैं, तो सांसद प्रदीप बलमुचु की बेटी सिंड्रेला बलमुचु महासचिव के पद की दावेदार है़ं वर्तमान अध्यक्ष सुखदेव भगत के बेटे अभिनव सिद्धार्थ भी महासचिव पद के लिए चुनावी मैदान में है़ं समरेश सिंह की बहू श्वेता सिंह भी अध्यक्ष का चुनाव लड़ रही है़ चुनावी मैदान में कई जमीनी कार्यकर्ता भी लगे है़ं महासचिव पद के लिए पूरे राज्य में 26 उम्मीदवार है़ं.
कांग्रेस भवन के सामने चुनाव के दौरान एक अपराधी को हिरासत में पूछताछ के लिए लिया गया है़ वह संदीप थापा गिरोह से जुड़ा है़ पिछले दिनों जेल से छूटा है़ उस पर सीसीए लगा था, अभी खत्म हो गया है़ एक मामले में उसकी संलिप्तता को देखते हुए हिरासत में लिया गया है़
भोला प्रसाद सिंह, डीएसपी कोतवाली
पूरे राज्य में युवा कांग्रेस का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है़ युवा कार्यकर्ता-नेताओं ने काफी उत्साह से मतदान में हिस्सा लिया़ पूरे राज्य भर में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई़ चुनाव में लगभग 17 हजार से ज्यादा युवाओं ने हिस्सा लिया़
सुरेंद्र यादव, पीआरओ यूथ कांग्रेस चुनाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें