उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा है कि वे गोरक्षकों द्वारा बेकसूर लोगों को मारे जाने के खिलाफ व्यापक आंदोलनात्मक कार्यक्रम तय करें. गिरिडीह व रामगढ़ की घटना को लेकर घटनास्थल का दौरा करें और पीड़ितों के परिजनों से मिल कर वस्तुस्थिति का जायजा करें. इधर, झाविमो नेता बंधु तिर्की ने राजद अध्यक्ष से मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा की.
Advertisement
लालू प्रसाद पटना गये, छह को फिर रांची आयेंगे
रांची. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद शुक्रवार शाम पटना के लिए रवाना हो गये. छह जुलाई को वो फिर रांची आयेंगे, क्योंकि सात जुलाई को चारा घोटाला मामले में सुनवाई होनी है. पटना रवाना होने से पूर्व लालू प्रसाद ने झारखंड की मौजूदा स्थिति पर पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं के साथ बैठक की. उन्होंने पार्टी नेताओं […]
रांची. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद शुक्रवार शाम पटना के लिए रवाना हो गये. छह जुलाई को वो फिर रांची आयेंगे, क्योंकि सात जुलाई को चारा घोटाला मामले में सुनवाई होनी है. पटना रवाना होने से पूर्व लालू प्रसाद ने झारखंड की मौजूदा स्थिति पर पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं के साथ बैठक की.
राजद की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक नौ को : राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने बताया कि पार्टी की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक नौ जुलाई को होगी. इसमें झारखंड की वर्तमान की स्थिति समेत अन्य चर्चित विषयों पर चर्चा की जायेगी. उन्होंने कहा कि सीएनटी-एसपीटी मामले पर पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल द्रौपदी मुरमू से भी मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement