24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाही: बाजार समिति को नहीं व्यापारियों की सुविधाओं की परवाह, पंडरा बाजार में समस्याओं का अंबार

रांची : राजधानी के सबसे बड़ी खाद्य मंडी पंडरा बाजार अव्यवस्थाओं की मार झेल रहा है. यहां की दुकानों हों, सड़कें हों या अन्य निर्माण, किसी की मरम्मत पर बाजार समिति का ध्यान नहीं है. इससे व्यापारियों को काफी परेशानी हो रही है. वे समिति से कई बार इन समस्याओं की शिकायत कर चुके हैं, […]

रांची : राजधानी के सबसे बड़ी खाद्य मंडी पंडरा बाजार अव्यवस्थाओं की मार झेल रहा है. यहां की दुकानों हों, सड़कें हों या अन्य निर्माण, किसी की मरम्मत पर बाजार समिति का ध्यान नहीं है. इससे व्यापारियों को काफी परेशानी हो रही है. वे समिति से कई बार इन समस्याओं की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन सुनवाई आज तक नहीं हुई.
पंडरा बाजार में कई दुकानें ऐसी हैं, जिनकी मरम्मत नहीं आज तक हुई है. नतीजतन अधिकतर दुकानों की छतों से प्लास्टर झड़ रहे हैं. दुकान के बाहर का छज्जे और फर्श भी टूट चुके हैं. पंडरा बाजार के मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर दुकानों तक जानेवाली सड़क जर्जर हो चुकी है. इन्हीं से होकर व्यापारियों अौर खरीदारों के वाहन आते-जाते हैं. बरसात में हालत और भी खराब हो जाती है.
बाजार परिसर में फैला रहता है कचरा, साफ-सफाई नहीं
बाजार समिति के अंदर कचरे का अंबार लगा हुआ है, जिस पर हमेशा मवेशी जमा रहते हैं. वहीं, कचरे के ढेर से उठनेवाली बदबू से यहां के व्यापारी और खरीदार दिन भर परेेशान रहते हैं. व्यापारियों की मानें, तो कई वर्षों से यही स्थिति बनी हुई है. बरसात के दिनों में तो कचरे से उठने वाली बदबू, तो जीना दूभर कर देती है. वहीं, नालियां टूट चुकी हैं. इनकी साफ-सफाई बेहतर तरीके से नहीं होने से जहां-तहां नालियों में गंदगी बजबजा रही है. यहां बना यूरिनल भी जर्जर हैं. कई यूरिनल तो टूट चुके हैं. साफ-सफाई नहीं होने के कारण लोग इसमें जाने से भी कतराते हैं और परिसर में जहां खाली जगह मिलती है, वहां लघुशंका करने लगते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें