24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नैक टीम का दौरा 18 व 19 अगस्त को

रांची: रांची वीमेंस कॉलेज (अॉटोनोमस) में नैक टीम इस वर्ष 18 अगस्त को निरीक्षण करने पहुंच रही है. चार सदस्यीय टीम 19 अगस्त तक कॉलेज का निरीक्षण करेगी. इस टीम की अध्यक्ष कुलपति डॉ मीणा आर चंदावरकर हैं, जबकि अन्य सदस्यों में प्रो आरडब्ल्यू एलेक्जेंडर जे सुदसन, प्रो निधि शर्मा व प्रो पूनम अग्रवाल शामिल […]

रांची: रांची वीमेंस कॉलेज (अॉटोनोमस) में नैक टीम इस वर्ष 18 अगस्त को निरीक्षण करने पहुंच रही है. चार सदस्यीय टीम 19 अगस्त तक कॉलेज का निरीक्षण करेगी. इस टीम की अध्यक्ष कुलपति डॉ मीणा आर चंदावरकर हैं, जबकि अन्य सदस्यों में प्रो आरडब्ल्यू एलेक्जेंडर जे सुदसन, प्रो निधि शर्मा व प्रो पूनम अग्रवाल शामिल हैं.
इसके अलावा राज्य सरकार व विवि के प्रतिनिधि भी इस टीम में शामिल होंगे. नैक टीम के निरीक्षण के मद्देनजर प्राचार्या डॉ मंजु सिन्हा ने एक जुलाई दोपहर डेढ़ बजे हिंदी, अंगरेजी, उर्दू, संस्कृत, बांग्ला, जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा, दर्शनशास्त्र व संगीत विभाग की छात्राअों व शिक्षिकाअों की बैठक बुलायी है.

प्राचार्या ने इस बैठक में सभी की उपस्थिति अनिवार्य की हैं. बैठक आर्ट्स ब्लॉक के नये भवन में होगी. नैक टीम के दौरा के मद्देनजर आर्ट्स व साइंस ब्लॉक में तैयारी जोरों पर है. साइंस ब्लॉक भवन का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है, जबकि आर्ट्स ब्लॉक में सुविधायुक्त भवन व हॉस्टल का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. नैक टीम के सदस्य दो दिनों तक विभागावार निरीक्षण के बाद शिक्षकों व विद्यार्थियों से मिलेंगे. कॉलेज द्वारा पूर्व व वर्तमान में अब तक हुए कार्यों के अलावा अगले वर्ष की योजनाअों से संबंधित प्रजेंटेशन भी प्रस्तुत किये जायेंगे.

कॉलेज को मिलेगा विश्वविद्यालय का दरजा
रांची वीमेंस कॉलेज को अॉटोनोमस दरजा मिलने के बाद अब इस कॉलेज को विवि का दरजा दिलाने की तैयारी हो रही है. रांची विवि ने विवि का दरजा दिलाने के लिए राज्य सरकार के पास अनुशंसा की है. राज्य सरकार ने भी इसके लिए सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी है. नैक दौरा व ग्रेडिंग मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी. नैक ने भी अब नैक वैधता पांच वर्ष से बढ़ा कर सात वर्ष कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें