शेष 30 लाख परिवारों तक बिजली पहुंचाने के लिए सरकार ने 5127 करोड़ रु का प्रावधान किया है, जिससे वर्ष 2019 तक कार्य पूर्ण कर लेने का लक्ष्य है. हर घर तक बिजली पहुंचाने के लिए अलग से एक संपूर्ण झारखंड बिजली अाच्छादन योजना शुरू की जा रही है. वहीं इस सुझाव पर कि गुजरात की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में पुस्तकों के लिए रैक बना दिया जाये. जो बच्चे कक्षा उत्तीर्ण कर लेंगे, वे किताबें वहीं छोड़ देंगे. इससे किताबों पर बार-बार होने वाला खर्च बचेगा. इसके अनुपालन संबंधी टिप्पणी में कहा गया है कि स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग इस संबंध में कार्रवाई कर रहा है.
अॉनलाइन परमिट देने की भी कार्रवाई की जा रही है. मुसाबनी कस्तूरबा गांधी विद्यालय चार साल से बंद है. इस मुद्दे पर स्कूली शिक्षा विभाग ने कहा है कि स्कूल के भवन निर्माण का कार्य ठेकेदार की शिथिलता के कारण बंद है. संवेदक पर कार्रवाई करते हुए कार्य पूर्ण करने की कार्रवाई की जा रही है. मांग की गयी थी कि उपायुक्त तथा बीडीअो द्वारा कराये जाने वाले कार्यों की सूची 20 सूत्री समिति के सदस्य को भी उपलब्ध करायी जाये. इसके अनुपालन के संबंध में कहा गया है कि सभी उपायुक्तों को इस संबंध में निर्देश दिया गया है.