ये लड़कियां हर रोज सौ राखियों का निर्माण कर रही है. अभी एक हजार राखियां बनकर तैयार हैं. बोर्ड के सभी इंपोरियम में राखियों को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है. बुधवार को लांचिंग के अवसर पर खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ, मेयर आशा लकड़ा, महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण, समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष उषा पांडे, महिला आयोग की सदस्य शर्मिला, पूनम प्रकाश, देवकी रानी बड़ाईक, रेणु, बोर्ड की सुमन पाठक, संजीव साहू, कंवलजीत सिंह सैंटी सहित अन्य उपस्थित थे.
Advertisement
झारखंड खादी बोर्ड ने पेश की रेशमी राखी
रांची: झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड ने राखी के त्योहार के मद्देनजर रेशमी राखी लांच किया है. रंग-बिरंगी अौर खूबसूरत डिजाइनों में उपलब्ध इन राखियों की कीमत 10, 15, 25 अौर 30 रुपये रखी गयी है. रेशम की साड़ियों के निर्माण के दौरान बचे रेशम से राखियों का निर्माण किया गया है. बोर्ड में […]
रांची: झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड ने राखी के त्योहार के मद्देनजर रेशमी राखी लांच किया है. रंग-बिरंगी अौर खूबसूरत डिजाइनों में उपलब्ध इन राखियों की कीमत 10, 15, 25 अौर 30 रुपये रखी गयी है. रेशम की साड़ियों के निर्माण के दौरान बचे रेशम से राखियों का निर्माण किया गया है. बोर्ड में प्रशिक्षण लेनेवाली 20 लड़कियों ने इन राखियों का निर्माण किया है.
देवघर श्रावणी मेला में स्टॉल लगायेगा बोर्ड
खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने जानकारी दी कि सावन के मद्देनजर देवघर में खादी बोर्ड एक महीने के लिए श्रावणी मेला स्थल पर अपना स्टॉल लगायेगा. इन स्टॉल में खादी के वस्त्र उपलब्ध कराये जायेंगे. पुरुषों के लिए हाफ पैंट अौर टी-शर्ट तथा महिलाअों के लिए कुर्ता पायजामा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement