28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिलेगा तोहफा: कल मुख्यमंत्री करेंगे शिलान्यास, ओरमांझी में पांच एकड़ में बनाया जायेगा इको पार्क

वन विभाग आेरमांझी में रांची-हजारीबाग रोड के किनारे इको पार्क का निर्माण करा रहा है. पांच एकड़ में बनने वाले इस पार्क का शिलान्यास मुख्यमंत्री रघुवर दास 28 जून को करेंगे. निर्माण कार्य पूरा करने के लिए एक साल की समय सीमा निर्धारित की गयी है. रांची: वन विभाग के अधिकारियों का दावा है कि […]

वन विभाग आेरमांझी में रांची-हजारीबाग रोड के किनारे इको पार्क का निर्माण करा रहा है. पांच एकड़ में बनने वाले इस पार्क का शिलान्यास मुख्यमंत्री रघुवर दास 28 जून को करेंगे. निर्माण कार्य पूरा करने के लिए एक साल की समय सीमा निर्धारित की गयी है.
रांची: वन विभाग के अधिकारियों का दावा है कि ओरमांझी में बनने वाला इको पार्क झारखंड का सबसे आकर्षक पार्क होगा. यहां पर्यटकों के मनोरंजन के लिए कई अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. पार्क का निर्माण बिरसा मुंडा जैविक उद्यान के सामने स्थित वन विभाग के कैम्पस में किया जायेगा. यहीं साल का घना जंगल है. इसको भी पार्क का हिस्सा बनाया जा रहा है.
क्या-क्या होगा पार्क में
रोज गार्डेन : पार्क में एक रोज गार्डेन भी होगा. यहां गुलाब की कई किस्में लगायी जायेंगी. यह पार्क देशी और विदेशी पौधों से सजा होगा. यहां पर्यटकों के बैठने और घूमने के लिए ट्रैक का निर्माण भी किया जायेगा.
चिल्ड्रेन पार्क : चिल्ड्रेन पार्क भी इस इको पार्क का हिस्सा होगा. यहां गार्डेन के बीच बच्चों के लिए कई प्रकार के झूले लगाये जायेंगे. यहां ऐसे झूले लगाने की योजना है, जो अब तक झारखंड में किसी भी पार्क में नहीं हैं.
फाउंटेन पार्क : यहां थ्री स्टेप फाउंटेन पार्क का निर्माण किया जायेगा. कई प्रकार के फाउंटेन लगाये जायेंगे. यहां म्यूजिक सिस्टम भी होगा. फाउंटेन के आसपास गार्डेन का निर्माण भी किया जायेगा.
भूल-भुलैया : इको पार्क में एक भूल-भुलैया भी बनाया जा रहा है. इसमें एक ओर से घुसने के बाद दूसरी ओर निकलने का रास्ता खोजना किसी के लिए भी चुनौतीपूर्ण होगा, जो अपने अाप में रोमांचक है. झारखंड में कहीं भूल-भुलैया नहीं है.
फूड कोर्ट : पार्क के एक हिस्से में आकर्षक फूड कोर्ट निर्माण की योजना है. यहां पर्यटकों के रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था होगी. इसका काफी आकर्षक डिजाइन तैयार किया गया है. यहां बैठने वालों को भी पार्क की ही मजा मिलेगा.
आेरमांझी में बने देश के सबसे बड़े फ्रेश वाटर एक्वैरियम का उदघाटन भी कल
मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को ओरमांझी में देश के सबसे बड़े फ्रेश वाटर एक्वैरियम का उदघाटन करेंगे. बिरसा मुंडा जैविक उद्यान के निदेशक अशोक कुमार ने बताया कि यहां कुल 58 टैंकों में देशी-विदेशी मछलियां रहेंगी. इसकी भीतरी सज्जा वैज्ञानिक तरीके से की गयी है. बाह्य सज्जा भी विशेष ध्यान दिया गया है. यह दूर से ही दर्शकों को आकर्षित करेगा. इसके परिसर में प्रवेश करते ही एक बड़े पांड में एक शिशु हाथी दो-दो डॉलिफन के साथ खेलता नजर आयेगा. मछली घर में प्रवेश करने से ठीक पहले दशम फॉल की तरह की मनोरम आकृति दिखेगी. मछली घर के भीतर दर्शकों के लिए सेल्फी जोन बनाया गया है.
बटरफ्लाइ पार्क बनाने की है योजना
साल के जंगल के बीच में होना ही इस इको पार्क की खूबसूरती है. जंगल के हैबीटेट को नुकसान नहीं पहुंचाया जायेगा. यहीं पर एक बटरफ्लाइ पार्क बनाने की योजना है. इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार हो रही है.
एलआर सिंह, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, झारखंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें