27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक-ट्रेकर भिड़े, चार की मौत

मांडू : जिले के मांडू थाना क्षेत्र अंर्तगत हेसागढ़ा पेट्रोल पंप के समीप एनएच 33 पर ट्रक और सवारी वाहन में टक्कर हो गयी. इस हादसे में सवारी वाहन में सवार एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गयी. पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों का उपचार रांची (रिम्स) में […]

मांडू : जिले के मांडू थाना क्षेत्र अंर्तगत हेसागढ़ा पेट्रोल पंप के समीप एनएच 33 पर ट्रक और सवारी वाहन में टक्कर हो गयी. इस हादसे में सवारी वाहन में सवार एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गयी. पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों का उपचार रांची (रिम्स) में चल रहा है. यह घटना शुक्रवार की अहले सुबह करीब 3:30 बजे की है.

सवारी वाहन में सवार सभी लोग पूजा अर्चना के लिए बिहार के अरवल से मां छिन्नमस्तिके मंदिर रजरप्पा जा रहे थे. जानकारी के अनुसार, नयी पिकअप वैन की पूजा कराने अरवल से लोग स्काॅर्पियो व सवारी वाहन से रजरप्पा जा रहे थे. इसी बीच हेसागढ़ा पेट्रोल पंप के समीप ओवरटेक करने के क्रम में सवारी वाहन की टक्कर ट्रक से हो गयी. इस हादसे में बालेश्वर यादव उर्फ रंगदार (65) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मांडू पुलिस हाइवे के एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी मांडू में भर्ती कराया. जहां डॉ विक्रम ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया. रांची में इलाज के दौरान मुरारी प्रसाद (25), गुड़िया देवी (28) और कुणाल कुमार उर्फ गोपू (13 वर्ष) की मौत हो गयी.

इन घायलों का रांची में चल रहा है इलाज : सड़क हादसे में कुल पांच लोगों का इलाज रांची (रिम्स) में चल रहा है. इनमें संजय कुमार 37, चंपु पासवान 36, रवि कुमार 19, पप्पू कुमार 25 और चालक मनीष कुमार 20 वर्ष शामिल है.

घायलों की चीख से गूंजा अस्पताल

मांडू अस्पताल में घायलों व परिजनों की चीख व कंद्रन से अस्पताल परिसर गूंज उठा. चिकित्सक से लेकर स्वास्थ्यकर्मी तक घायलों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने में लगे रहे. वहीं मांडू पुलिस कागजी प्रक्रिया पूरी कर घायलों को वाहन की व्यवस्था कर बेहतर इलाज के लिए रांची रवाना किया. साथ ही मृतक बालेश्वर यादव उर्फ रंगदार के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए रामगढ़ भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें