श्री तुबिद ने कहा कि झारखंड को राज्यसभा चुनावों में थैलीशाहों का अड्डा बनानेवाले हेमंत सोरेन को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. उन्हें अपने घर को संभालने की चिंता होनी चाहिए तथा उसके ऊपर कार्रवाई करनी चाहिए, उन्हें पता है कि ऐसा करने में वे मुश्किल में पड़ जायेंगे.
इसलिए अपना सारा ठीकरा वे भाजपा के मत्थे फोड़ना चाहते हैं. श्री तुबिद ने कहा कि झामुमो काे भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई की बात करना कहीं से भी शोभा नहीं देता. उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव में थैलीशाहों का नहीं चलना ही भाजपा की अभूतपूर्व सफलता का राज है. श्री तुबिद ने कहा कि चुनाव आयोग का पत्र राज्य सरकार के संज्ञान में है.