रांचीः झारखंड सिख फेडरेशन के तत्वावधान में रविवार को शहादत दिवस पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव को याद किया गया. फेडरेशन की ओर से शहीद चौक से मार्च फॉर यूनिटी निकाला गया. कार्यक्रम का शुभारंभ आइजी एमएस भाटिया ने शहीद चौक पर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं मार्च को झंडी दिखा कर किया गया. मार्च अलबर्ट एक्का चौक, महात्मा गांधी मार्ग होते हुए पीपी कंपाउंड स्थित गुरुनानक स्कूल पहुंचा. वहां एनजीओ को 300 पौधों का वितरण किया गया.
आइजी भाटिया ने कहा कि शहीदों से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए. देश की तरक्की में इन शहीदों की अहम भूमिका रही है. फेडरेशन के संयोजक ज्योति सिंह, मथारू एवं कुलवंत सिंह ने युवाओं को देश की अखंडता एवं एकता को बचाने के लिए इन शहीदों के मार्ग पर चलने का आह्वान किया. मार्च में पंजाबी बिरादरी, शहीद स्मारक समिति, मारवाड़ी युवा मंच, गुरुनानक सेवक जत्था, लोक सेवा समिति, कौमी एकता कमेटी एवं खेल संघ के पदाधिकारी मौजूद थे. मौके पर नवजोत सिंह, गगन होरा, हरमीत सिंह, रंजीत सिंह, मुकुल तनेजा, नौशाद खान, विजय शंकर त्रिपाठी, विमल साह, मनीष मिढ़ा, जीतु अरोड़ा, गुरमित सिंह, हरविंदर सिंह आदि उपस्थित थे.