रांची: उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने कहा कि रांची जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों के 1.76 लाख मतदाताओं के नाम हटाने संबंधी प्रस्ताव तैयार कर ली गयी है. 28 के बाद सूची से नाम विलोपन की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. इनमें वैसे मतदाता शामिल हैं जिनका फोटो नहीं है, जो अपने निवास स्थान से हस्तांतरित हो गये हों. उपायुक्त श्री चौबे सोमवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि पिछले 21 मई को सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रस्तावित विलोपन सूची सौंपी गयी थी. उन्हें एक सप्ताह का समय दिया गया था. उपायुक्त ने कहा कि सारे लोगों से आग्रह भी किया गया था कि जिन मतदाताओं की तसवीर मतदाता सूची में नहीं है, वे बीएलओ को अपनी सारी जानकारी व तसवीर तथा दो गवाहों से हस्ताक्षर कराकर सौंप दें. मतदाताओं से आपत्ति भी मंगायी गयी थी. इस क्रम में 50 आपत्तियां दर्ज करायी गयी. आपत्तियों के बाद इन मतदाताओं के नाम सूची से नहीं हटाने का निर्णय लिया गया.
उपायुक्त ने बताया कि रांची विस में 2,92210 मतदाता हैं जिनके नाम मतदाता सूची में दर्ज हैं. इनमें 45029 फोटोरहित मतदाता हैं. जबकि हटिया विधानसभा क्षेत्र में 54003 मतदाता फोटो रहित हैं.
उन्होंने बताया कि मतदाता सूची को दुरुस्त करने के उद्देश्य से ही इस तरह की कार्रवाई शुरू की गयी है. इस मौके पर एसडीओ अमित कुमार, धर्मेद्र पांडेय,सुधीर रंजन, ज्ञानेंद्र कुमार व मुकुल लकड़ा मौजूद थे.