रांची : तृणमूल कांग्रेस के नेता शांतनू कुमार उर्फ गब्बू के घर से हार्स ट्रेडिंग से जुड़े महत्वपणरू दस्तावेज जब्त किये गये हैं. 24 मई को छापामारी के दौरान गब्बू और विधायक संजय प्रसाद यादव की अनुपस्थिति के दौरान उनके मकान सील कर दिये गये थे.
हालांकि सोमवार को भी विधायक की अनुपस्थिति की वजह से उनके मकान की तलाशी नहीं ली जा सकी. सोमवार को गब्बू के आने के बाद सीबीआइ ने टाटीसिलवे स्थित उसके मकान खोला और तलाशी ली. इस दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किये गये.
गौरतलब है कि सीबीआइ ने हार्स ट्रेडिंग मामले को लेकर चार लोगों के पांच ठिकानों पर छापा मारा था. इनमें कार्यपालक दंडाधिकारी रामकृष्णा, विधायक संजय प्रसाद यादव, तृणमूल कांग्रेस नेता गब्बू और केडी सिंह के जमशेदपुर स्थित एविएशन अकादमी का गार्ड अजरुन प्रसाद शामिल था.