रांची: राजधानी के कई इलाकों में सोमवार को भी हल्की बारिश हुई. रविवार व सोमवार को हुई बारिश से राजधानी का मौसम सुहाना हो गया. लोगों ने गरमी से कुछ राहत महसूस की. सोमवार को अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया. यह सामान्य से तीन डिग्री सेसि नीचे है.
न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आयी है. यह सामान्य से करीब एक डिग्री सेसि नीचे है.
मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि अगले दो दिनों तक आकाश में बादल छाये रहने और कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तापमान अधिकतम 36-37 डिग्री सेसि के आसपास होगा.