जानकारी के मुताबिक फेज वन व टू के तहत रांची-रामगढ़ रोड पर स्थित विकास से रामपुर (नामकुम के आगे) तक फोर लेन करने की योजना है. शुरू में यह परियोजना रांची रिंग रोड के अंतर्गत थी, पर राज्य सरकार ने एनएचएआइ से आग्रह किया. इसके बाद इस परियोजना को रांची-जमशेदपुर-महुलिया फोर लेन योजना में शामिल कर लिया गया. इसके तहत अब एनएचएआइ को विकास से रामपुर तक की सड़क बनानी है.
Advertisement
रांची रिंग रोड. सड़क निर्माण के लिए एनएचएआइ को दे दी गयी है जमीन, रिंग रोड फेज वन, टू की अड़चनें दूर
रांची: रांची रिंग रोड फेज वन व टू बनाने में कोई अड़चन नहीं है. जमीन अधिग्रहण का मामला क्लियर हो गया है. सड़क बनाने के लिए जमीन एनएचएआइ को दे दी गयी है. केवल 1.28 एकड़ जमीन लेने की समस्या है, इसका भी जल्द हल निकाल लिया जायेगा. पथ विभाग के अभियंताअों के मुताबिक इस […]
रांची: रांची रिंग रोड फेज वन व टू बनाने में कोई अड़चन नहीं है. जमीन अधिग्रहण का मामला क्लियर हो गया है. सड़क बनाने के लिए जमीन एनएचएआइ को दे दी गयी है. केवल 1.28 एकड़ जमीन लेने की समस्या है, इसका भी जल्द हल निकाल लिया जायेगा.
पथ विभाग के अभियंताअों के मुताबिक इस सड़क का काम किया जा सकता है. जिला प्रशासन ने पहले ही जमीन अधिग्रहण कर उपलब्ध करा दी है. इधर, इस सड़क को बनाने के मामले में दो दिन पहले केंद्रीय सड़क,
परिवहन व जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि 80 फीसदी जमीन मिलने पर ही इसका काम किया जायेगा. ऐसे में इसका काम अब किया जा सकेगा.
जानकारी के मुताबिक फेज वन व टू के तहत रांची-रामगढ़ रोड पर स्थित विकास से रामपुर (नामकुम के आगे) तक फोर लेन करने की योजना है. शुरू में यह परियोजना रांची रिंग रोड के अंतर्गत थी, पर राज्य सरकार ने एनएचएआइ से आग्रह किया. इसके बाद इस परियोजना को रांची-जमशेदपुर-महुलिया फोर लेन योजना में शामिल कर लिया गया. इसके तहत अब एनएचएआइ को विकास से रामपुर तक की सड़क बनानी है.
क्या है सड़क की स्थिति : एलाइनमेंट आदि कर लिया गया है, पर सड़क बनाने का काम शुरू नहीं हुअा है.
जल्द हल होगा 1.28 एकड़ जमीन का मामला : इस मार्ग पर स्वाति इंटरप्राइजेज की 1.28 एकड़ जमीन है. यह एजेंसी जमीन अधिग्रहण के मामले को लेकर न्यायालय में गयी है. झारखंड सरकार की अोर से भी एजेंसी के पक्ष को सुना गया है. उसकी मांग पर विचार किया जा रहा है. जल्द ही इसे सुलझाने का प्रयास किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement